छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 11 अप्रैल । जिला अस्पताल में गर्भवती और शिशु को नवजीवन मिला। दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड कुआकोंडा अंतर्गत ग्राम गढ़मिरी पटेलपारा निवासी भीमा राम कवासी 16 मार्च को लगभग 6 बजे अपनी पत्नी सुखमति कवासी (23 वर्ष) को गंभीर परिस्थिति में डिलीवरी के लिए सीएससी कुआकोंडा ले गया। जांच के दौरान महिला की स्थिति गंभीर पायी गयी। महिला को प्रसव पीड़ा नहीं हो रही थी। इस परिस्थिति में सीएससी कुआकोंडा के चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिला को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रेफर किया गया। गंभीर अवस्था में श्रीमती सुखमति को जिला अस्पताल प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया गया।
महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अमरेश एवं नर्सिंग स्टाफ ने गर्भवती महिला की जांच की और लेबर पेन नहीं हो रहा था, कोई हरकत नहीं हो रही थी, जोखिम की संभावना थी, बच्चा गर्भाशय में सांसें कम ले रहा था। यह एक गंभीर अवस्था थी। जिसमें मां एवं शिशु की मृत्यु का भय था। ऐसी गंभीर परिस्थिति में तुरन्त महिला का सिजेरियन सेक्शन किया गया और लगभग 7:35 बजे शिशु का जन्म हुआ। जन्म के समय बच्चा नहीं रोया, किसी भी तरह की हरकत नहीं कर रहा था ,उसकी सांसे नहीं चल रही थी लगभग मृतप्राय अवस्था में था। बच्चा मां के पेट से ही पानी भी पी लिया था। जिससे उसकी शरीर नीला पड़ गया था। ऐसी गंभीर अवस्था में शिशु को एसएनसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया। एसएनसीयू वार्ड के स्टाफ नर्स किरण ठाकुर ने बच्चे को सर्वप्रथम देखा और उसे तुरंत ऑक्सीजन जीवन उपयोगी तंत्र के माध्यम से रिवाइव किया।
तत्पश्चात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश धु्रव ने तुरंत बच्चे को ऑक्सीजन, बैग और मास्क वेंटिलेशन दिया गया। साथ ही बच्चे को जीवन उपयोगी दवाइयां भी दी गयी। जिससे बच्चे की धीरे-धीरे सांस चलने लगी एवं धडक़न ठीक हो गई। आगे का सफर बहुत कठिन था शिशु के लिए ऐसे शिशु जो जन्म के समय नहीं रोते हैं, सांस नहीं लेते हैं,गंदा पानी पी लेते हैं, उनके दिमाग पर चोट लग जाती है। सांस लेने में तकलीफ होती है और उन्हें जीवित रहने की संभावना अत्यंत कम रहती है, और बच्चे को झटका भी आ सकता है।
शिशु एसएनसीयू में लगभग 16 दिन भर्ती रहा एवं सफलतापूर्वक शिशु को 31 मार्च 2023 को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा के एसएनसीयू वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया। एसएनसीयू स्टाफ एवं चिकित्सक के लिए यह बहुत ही कठिन कार्य था, क्योंकि प्रतिदिन शिशु की सांस एवं धडक़न कम ज्यादा हो रही थी। शिशु गंभीर अवस्था में था उसकी मॉनिटरिंग अत्यंत आवश्यक थी। यह सफलता महिला रोग विभाग एवं शिशु रोग विभाग एसएनसीयू जिला अस्पताल दंतेवाड़ा के संयुक्त टीम के प्रयास से संभव हो पाया है।
दंतेवाड़ा, 10 अप्रैल। आज दंतेवाड़ा में हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित बंद पूर्णतया सफल रहा। इस दौरान दुकानों में ताले लटकते रहे।
उल्लेखनीय है कि बेमेतरा के गांव में हिंसा के विरोध में सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया था। जिला मुख्यालय में अधिकांश दुकानें बंद के समर्थन में बंद रही, वहीं मेडिकल और पेट्रोल पंपों का संचालन निर्बाध रहा। गीदम में भी दुकानें पूर्णतया बंद रही, वहीं अनिवार्य सेवाएं जारी रही। लौह नगरी बचेली और किरंदुल में भी छत्तीसगढ़ बंद सफल रहा। अधिकांश दुकानों के ताले नहीं खुले। कुआकोंडा में भी बंद पूर्णतया सफल रहा। नकुलनार की दुकानों में भी ताले नजर आये।
सुरक्षा रही चाक-चौबंद
इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि बंद के दौरान पूर्णतया शांति रही। कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई। बंद पूर्णतया स्व स्फूर्त बहुत था। सुरक्षा कर्मियों को पर्याप्त संख्या में लगाया गया था।
दंतेवाड़ा, 10 अप्रैल। आबकारी मंत्री कवासी लखमा सोमवार को एक दिवसीय प्रवास में दंतेवाड़ा पहुंचे। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।
सर्वप्रथम बस्तर आराध्य दन्तेश्वरी देवी के दर्शन किये। उन्होंने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्री लखमा गमावाड़ा देवगुड़ी स्थल पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका यहां पर पारंपरिक स्वागत किया। देवगुड़ी में पूजा-अर्चना कर ग्रामीणों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए देवगुड़ी परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा भी की।
इस अवसर पर सांसद कोरापुट सप्तगिरी शंकर उल्का, विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, छबिन्द्र कर्मा, कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश और आयोग सदस्य विमल सुराना सहित प्रमुख रूप से मौजूद थे।
हैदराबाद, विशाखापट्टनम व नवरंगपुर ने जीते मैच
बचेली, 10 अप्रैल। नगर के केन्द्रीय विद्यालय मैदान में चल रहे स्व. एमजी श्रीवास्तव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को तीन मैच खेले गये।
पहला मैच रायगढ़ व कोनासीमा किंग हैदराबाद के मध्य खेला गया जो कि कल का वर्षा से बाधित मैच था, जिसे रविवार को पूर्ण किया गया। निर्धारित 12 ओवरों में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 107 रन बनाए। जवाब में रायगढ़ की टीम 75 रन ही बना सकी। हैदराबाद ने 49 रनो से मैच अपने नाम किय। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हैदराबाद के बल्लेबाज के. नागेन्द्र केा दिया गया। मैच के मुख्य अतिथि के तौर पर एनएमडीसी बचेली के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, विशिष्ट अतिथि वित्त उपमहाप्रबंधक अजय द्विवेदी, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य उपस्थित रहे।
दूसरे मुकाबले में विशाखापट्टनम ने प्रोफेशनल किक्रेट क्लब को 9 विकेट से हराया। प्रोफेशनल क्लब ने विशाखापट्टनम को 119 रनो का लक्ष्य दिया, जिसमें विशाखापट्नम ने 9.5 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। 33 गेंदों में 65 रन बनाने वाले बल्लेबाज एमएस दीपक को मैन ऑफ द मैच अवार्ड नवाजा गया।
तीसरे मुकाबले में नवरंगपुर ने मलकानगिरी को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 23 रनों से शिकस्त दी। वर्षा बाधित मैच में मलकानगिरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 116 रन बनाए। जवाब में मलकानगिरी 7 ओवरों में 4 विकेट पर 72 रन बना लिये थे। बारिश होने के कारण मैच आगे नहीं बढ़ सका और डकवर्थ लुुईस नियम के तहत नवरंगपुर को विजेता घोषित किया गया। तीन विकेट लेने वाले नवरंगपुर के गेंदबाज दिनेश श्रीवास्तव बने मैन ऑफ द मैच।
गौरतलब है कि 23 वर्षों के अंतराल के बाद बचेली में पुन: स्व. एमजी श्रीवास्तव स्मृति क्रिकेट प्रतियेागिता का आयेाजन किया जा रहा है जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब व क्रिकहीरोस एप पर किया जा रहा है। इससे बैलाडीला के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 अप्रैल । देश में कोविड-19 के मामलों में इजाफे की वजह से केंद्र और राज्य शासन सतर्कता बरत रहे है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को परखने की कवायद की गई।
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में सोमवार को मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। पूर्व में संचालित कोविड अस्पताल गीदम में ऑक्सीजन प्लांट का पुन: संचालन कर उसका जायजा लिया गया। ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय है। वेंटिलेटर की क्रियाशीलता की जानकारी ली गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी आर पुजारी ने आज कोविड अस्पताल गीदम में मॉक ड्रिल का जायजा लिया।
इसके साथ ही उपकरण की क्रियाशीलता की जानकारी भी ली गई।
इस संबंध में मीडिया अधिकारी अंकित सिंह नें जानकारी में बताया कि मॉडल का उद्देश्य कोविड-19 के मामले बढऩे पर उनसे निपटने की तैयारियों को परखना है।मॉक ड्रिल पूरी तरह सफल रही। सभी उपकरण सक्रिय हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में सोमवार को कोविड-19 के रोगी नगण्य थे। वही पूर्व के 10 कोविड-19 रोगी होम आइसोलेशन में है। जिले में समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया।
जिला साहू संघ ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 अप्रैल। बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में युवक की हत्या के विरोध एवं पीडि़त पक्ष को न्याय दिलाने की गुहार लेकर जिला साहू संघ दंतेवाड़ा के प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टोरेट में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने तत्काल पीडि़त परिवार को सहानुभूतिपूर्वक सहायता राशि 50 लाख रू. एवं गुनाहगारों को फांसी की सजा दिये जाने की अपील की है।
जिलाध्यक्ष भुपेन्द्र साहू ने बताया कि साहू समाज के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या बहुत ही दुखद घटना है हम सरकार से प्रशासन अपील करते हंै कि सभी हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये और सरकार से हम अपील करते है कि पीडि़त परिवार को सहानुभूतिपूर्वक सहायता राशि भी दी जाये।
उक्त घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ के सभी जगहों पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया है, जिसका समर्थन चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा भी किया गया । बंद को सफल बनाने में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल का भी पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। बंद को सफल बनाने के लिए जिला साहू संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्र साहू द्वारा चेम्बर ऑफ कॉमर्स, विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल को धन्यवाद ज्ञापित किया।
घटना के विरोध में एवं पीडि़त पक्ष को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र साहू, ढाल साहू, ओम कुमार साहू, कमलेश साहू, नरेन्द्र साहू, संतोष साहू, वैभव चंदन, मनीष साहू, नारायण साहू, शुभम साहू, नीलम साहू आदि उपस्थित रहे।
किरंदुल, 9 अप्रैल। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में लौह नगरी किरंदुल में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। दंतेवाड़ा से लाई गई विशाल गदा आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इस गदा को रामा बूटी तपोवन में स्थापित किया जाएगा। शोभायात्रा रिंग रोड से होते हुए बंगाली कैंप, रामपुर कैंप होते बस स्टैंड, डबल स्टेारी, टाईप थ्री, गांधी नगर होते पूरे नगर में भ्रमण करते हनुमान टेकरी पहुंचा। डीजे के धुन पर सभी रामभक्त झूमते नजर आए।
बचेली, 9 अप्रैल। नगर के हॉकी मैदान में 15 दिवसीय दिव्य दार्शनिक प्रवचन एवं मधुर रसमय संकीर्तन 8 अप्रैल शनिवार से शुरू हुआ। कथा से पूर्व नगर के भक्तों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।
जगद गुरू स्वामी श्री कृपालु जी महाराज की कृपापात्र प्रचारिका वंृदावन वासिनी परम पूज्या श्रीश्वरी देवी जी के मुखारविंद से प्रवचन का वर्णन किया जा रहा है। इस प्रवचन में वेद, रामायण, गीता, भागवत सहित अन्य पुराणो पर प्रमाणित तथ्यो का वर्णन किया जाएगा।
कथा के प्रथम दिवस पर एनएमडीसी बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता वेंकटश्वर्लु, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धमेन्द्र आचार्या व उनकी पत्नी कथा स्थल पर पहुंचे व सत्संग का लाभ लिया।यह कथा प्रतिदिन शाम 6.30 से 8.30 बजे तक आयेाजित हो रही है जो कि 22 अप्रैल तक चलेगी। हरे कृष्णा, हरे राम के जयकारो से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
आयोजकों ने बताया कि कलयुग के ताप से तप्त तथा तनावपूर्ण जीवन से त्रस्त समय में परमपूज्या सुश्री श्रीश्वरी देव जी ने हमें अपने दिव्य सत्संग का सौभाग्य प्रदान किया है। इनके प्रवचन वेद, गीता, रामायण, भागवत इत्यादि समस्त धर्मग्रंथों के प्रमाणों से युक्त होता है।
दंतेवाड़ा, 9 अप्रैल। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री अनिला भेडिय़ा कल एक दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुंचीं। उन्होंने मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 अप्रैल। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बचेली नगर में शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा नगर के श्रीराम नगर वार्ड क्रमांक 10 पुराना मार्केट स्थित शीतला माता मंदिर से निकली शोभायात्रा यात्रा लेबर हटमेंट हनुमान मंदिर से पुराना मार्केट स्थित राधा कृष्ण मंदिर होते हुए मुख्य मार्ग गौरव पथ एन एमडीसी प्रवेशद्वार, घड़ी चौक, बँगाली कैम्प नंबर 02 होते हुये पूरे नगर में भ्रमण कराया। इस अवसर पर रथ पर सवार श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान का वेशधारण किये बच्चे आकर्षण का केन्द्र रहे, वहीं नगर में जगह-जगह शोभायात्रा में शामिल हुए भक्तों के लिए शर्बत की व्यवस्था भी की गई थी।
आतिशबाजियों के बीच माथे पर तिलक एवं सिर पर भगवा साफा बांधे हुए बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाए सभी एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। साथ ही सभी घर-घर भगवा छायेगा, बजरंग बली जैसे ओजपूर्ण गीतो की धुन पर जमकर थिरकते रहे। वहीं नगर जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हो उठी। चारों ओर भगवा ध्वज लहराता रहा।
सुरक्षा को लेकर बचेली नगर निरीक्षक गोविन्द यादव, उप नगर निरीक्षक राजीव अपने जवानों के साथ शोभा यात्रा को शाँतिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर में की गई। समापन के दौरान शोभा यात्रा को संबोधित करते हुए समिति सदस्यों की ओर से नगरीय प्रशासन एवं विशेष कर पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित की गई एवं प्रसाद का वितरण किया गया।
दंतेवाड़ा, 8 अप्रैल। दंतेवाड़ा के साप्ताहिक बाजार स्थल में विगत बुधवार को एक युवक द्वारा दूसरे की हत्या कर दी गई थी। इसके उपरांत पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया था। इस मामले में प्रेम त्रिकोण सामने आया है।
हिंदी सिनेमा की फिल्मों में दिखाई जाने वाली दिखाए जाने वाले प्रेम त्रिकोण व्यवहारिक जीवन में भी सामने आया। आरोपी युवक के पुलिस ने दिए बयान से इस बात की पुष्टि हुई।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मृतक साहिल और आरोपी कुर्बान ने साप्ताहिक बाजार स्थल पर दुकान लगाने से पूर्व शराब का सेवन किया? इसके बाद दोनों एक दूसरे से उलझने लगे।
साहिल ने महिला मित्र के विषय में बात की, उसने कहा कि वह लडक़ी केवल उसे ही प्रेम करती है। इतना सुनते ही आरोपी कुर्बान आग बबूला हो गया। उसने पास में रखकर चाकू से साहिल पर कई वार किए। कुर्बान के हमलों से साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां उससे उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने आरोपी को सटीक नेटवर्क के सहारे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी पड़ोसी प्रांत ओडिशा का निवासी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 8 अप्रैल। राजस्व विभाग के साथ अन्य विभागों के संयुक्त प्रयास से जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने की कोशिश जारी है। इसी के तहत दंतेवाड़ा तहसील अंतर्गत राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका, खाद्य विभाग एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान अलग-अलग दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक पर 12700 की जुर्माना लगाकर 120 किलो का प्लास्टिक की जब्ती की गई।
साथ ही सडक़ बाधा करने वाले दो दुकानदारों पर 6000 रुपए का जुर्माना किया गया। होटल, रेस्टोरेंट में उपयोग हो रहे घरेलू सिलेंडर 29 जब्त कर खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा खाद्य पदार्थों की जांच हेतु नमुना भी लिया गया। जिसमें सीताराम पान कॉर्नर - जैन नमकीन बिस्कीट ,कैफेटेरिया चितालंका - हक्का नूडल, राहुल रेस्टोरेन्ट चितालंका - किशान कॉर्न फ्लौर ,मधुसुदन रेस्टोरेन्ट दंतेवाड़ा - लूज धूप मसाला,अमायरा रेस्टोरेन्ट दंतेवाड़ा -लून कुक्ड राईस,स्टार दम बिरियानी - दंतेवाड़ा - लूज चिकन बिरियानी शामिल हैं.
इसके साथ ही कैफेटेरिया चितालंका, ताज किराना, राहुल रेस्टोरेन्ट चितालंका से एक्सपायरी खाद्य सामग्री पाया गया, जिन्हें नोटिस जारी किया गया है इसी तरह गीदम में भी सबंधित क्षेत्र के आधिकारियों द्वारा प्लास्टिक मुक्त करने हेतु चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें 15 प्रकरण बनाकर कुल 2550 रुपए का अर्थदंड लगाया गया एवं 3 किलो प्लास्टिक जब्त की गई।
इस दौरान एसडीओपी राहुल उईके, तहसीलदार यशोदा केतारप, नायब तहसीलदार पंकज बघेल, सीएमओ पवन मेरिया, थाना प्रभारी अमित पाटले, खाद्य निरीक्षक योगेश मिश्रा एवम संयुक्त टीम के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 7 अप्रैल। दंतेवाड़ा में स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र हासिल करने हेतु कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी । उक्त समस्या जिला प्रशासन ने दूर कर दी। कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा इस समस्या को चिन्ह अंकित कर इसके समाधान हेतु विशेष प्रयास किए गए। इसके फलस्वरूप जिले में 18 हजार जाति प्रमाण पत्र प्रदान किए जा चुके हैं।
कलेक्टर के निर्देशन में प्राथमिकता से जिले में जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य जारी है। जिले में शत प्रतिशत जाति प्रमाण बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिसमें 20 हजार 261 स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाना था। अब तक 18 हजार 367 जाति प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को वितरित किया गया है। एक समय ऐसा भी था जब पालको एवं विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र बनवाना एक कठिन कार्य लगता था। लेकिन जिला प्रशासन की कोशिश ने उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए उनकी राहें आसान कर दी।
जाति प्रमाण पत्र बनने से विद्यार्थी आसानी से शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ ले पाएंगे। स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कलेक्टर श्री नंदनवार द्वारा निरंतर समय-समय पर एसडीएम, तहसीलदारो को निर्देशित किया गया, साथ ही स्वयं प्राप्त आवेदनों के आधार पर समीक्षाएं भी की। अन्य रूटीन के कार्यों को समय पर पूरा करने के साथ ही कलेक्टर श्री नंदनवार ने स्कूली विद्यार्थियों के हित में जाति प्रमाणपत्र बनवाने के कार्यों को भी प्राथमिकता में रखा जिसका परिणाम है कि आज 18 हजार से भी ज्यादा बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाकर वितरित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति जैसे अन्य वर्गों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित है। बच्चों को जाति प्रमाण पत्र मिलने से समय पर छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही राज्य शासन की अन्य योजनाओं का भी आसानी से लाभ ले सकेंगे। पहले जहां जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिऐ बच्चो को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जिससे जिले के बच्चे जाति प्रमाण पत्र के अभाव में शासन की कई योजनाओं से वंचित हो जाते थे। प्रशासन की पहल से स्कूली विद्यार्थियों के लिए जाति प्रमाणपत्र बनाना आसान हो गया है। जिससे इस योजना का लाभ उन विद्यार्थियों और पालकों को खासतौर पर मिला है। जो दुर्गम क्षेत्रों में रहते हैं और जिन्हें जाति प्रमाण पत्र के लिए आवागमन के सीमित संसाधनों के बीच दफ्तरों के चक्कर लगाना पड़ता था।
दंतेवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा की गई इस पहल के कारण विद्यार्थियों को और उनके पालकों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना पड़ता, बल्कि शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग के मैदानी अमलों ने जाति प्रमाण पत्र के लिए जरूरी दस्तावेजों का प्रबंध किया। आज पर्यंत 18 हजार 367 बच्चों को जाति प्रमाण पत्र दिया जा चुका है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 अप्रैल। लौह नगरी बचेली में गुड फ्राइडे मनाया गया। इस अवसर पर शुक्रवार को ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा नगर में क्रूस यात्रा निकाली गई। गुडफ्राइडे पर नगर के गिरिजाघरों में विविध कार्यक्रमों का आयेाजन हुआ, साथ ही विशेष प्रार्थना की गई।
नगर में निकाली गई क्रूस यात्रा के दौरान प्रार्थना करते हुए प्रभु यीशु को दिए गए दुख भोगों का स्मरण किया गया। बाइबिल का पाठ किया गया तथा शांति के लिए प्रार्थना भी की गई।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने बताया कि गुड फ्राइडे पर ही प्रभु यीशु को क्रूस पर अधमरा कर लटका दिया गया था। इससे उनकी मृत्यु हो गई थी, लेकिन दो दिन बाद वह पुन: जीवित हुए थे। लोगों ने बताया कि दुनिया को प्रेम व मानवता का संदेश देने वाले प्रभु यीशु को फ्राइडे को ही सूली पर चढ़ाया गया था। यीशु ने गंभीर यातनाएं झेली, फिर भी अपने वसूलों और सिद्धांतों पर अटल रहे। सुबह से मसीही समुदाय के लोग गिरीजाघर जाकर प्रार्थना में शामिल हुए। क्रूस यात्रा के दौरान समाज के लोग महिलाएं व बच्चों ने भी भाग लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 अप्रैल । जिला दंतेवाड़ा के विकासखंड कुआकोंडा के ग्राम हितावर नकुलनार, गढ़मिरी, गोंगपाल, बड़े हड़मामुण्डा एवं श्यामगिरी से सूकरों की बीमारी की सूचना मिलते ही जिला पशु रोग अन्वेषण केन्द्र दन्तेवाड़ा द्वारा सूकरों का सैंपल लिया गया है। उक्त सैंपल के जांच हेतु राज्य स्तरीय प्रयोगशाला में भेजा गया है।
डॉ. एस जहीरुद्दीन उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला दन्तेवाड़ा ने बताया कि जिला स्तर पर दल गठित किया गया है। जिले में पदस्थ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. श्यामा मालवीय, डॉ. सुरेन्द्र कुमार मरकाम, डॉ. मनोज यादव, डॉ. सरिता सोम, डॉ. मनोहर चन्द्राकर, डॉ. रजत रत्नायके को विकासखण्ड कुआकोण्डा के समस्त ग्राम में 06 अप्रैल से 13 अप्रैल 2023 तक टीकाकरण, उपचार एवं निरीक्षण कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिले के सूकरों में टीकाकरण कार्य/टैगिंग कार्य निरंतर किया जा रहा है। साथ ही जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें डॉ. सुधीर भगत जिला नोडल अधिकारी-8839859068, श्री प्रतीक ब्रम्ह-9425252054 एवं कु. उमा सिंह सेंगर 7440367613 को कन्ट्रोल रूम में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही समस्त जिला वासियों से निवेदन है कि सूकरों की आकस्मिक मृत्यु होने पर कंट्रोल रूम में सम्पर्क कर सूचना प्रदान करें।
दंतेवाड़ा, 6 अप्रैल। दंतेवाड़ा के एक निजी दुकान में फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित फोटो स्टूडियो में फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर प्रशासन के दल ने छापा मारा। छापेमारी में पुलिस को सफलता मिली।
उक्त फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशन में टीम गठित की गई। फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले दुकान का आकस्मिक निरीक्षण कर संचालक पर दंडात्मक कार्रवाई की गई है।
प्रशासन को मिली शिकायत पर कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश राजस्व और पुलिस को दिए थे। शिकायत के अनुसार न्यू बॉम्बे फोटो स्टूडियो द्वारा फर्जी तौर पर आय प्रमाण पत्र बनाया जा रहा था। कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा न्यू बॉम्बे फोटो स्टूडियो पर छापामार कार्रवाई करते हुए दुकान की गहनता से जांच की गई।
जांच में स्टूडियो से फर्जी प्रमाण पत्र बनाना कि शिकायत सही पाई गई। कार्रवाई में स्टूडियो के आय प्रमाण पत्र बनाने में उपयोग की गई कंप्यूटर सहित सभी उपकरणों को जब्त कर सील बंद किया गया। साथ ही जारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एक की मौत, आरोपी गिरफ्तार
दंतेवाड़ा, 6 अप्रैल। दंतेवाड़ा के साप्ताहिक बाजार के दौरान एक चूड़ी विक्रेता ने दूसरे चूड़ी विक्रेता पर चाकू से घातक वार किया था। अस्पताल में इलाज के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने हमलावर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि साहिल और कुर्बान बीजापुर में चूड़ी बेचने का काम करते थे। बीजापुर में ही दोनों के मध्य विवाद हुआ। इसके उपरांत दोनों बुधवार को दंतेवाड़ा के कतियार रास स्थित साप्ताहिक बाजार स्थल पहुंचे। बाजार स्थल में दोनों के मध्य दुकान लगाने को लेकर गंभीर विवाद हुआ।
विवाद के दौरान मोहम्मद कुर्बान (23 वर्ष) ने साहिल पर चाकू से घातक वार किया। घायल युवक को शासकीय एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान साहिल की मृत्यु हो गई।
पुलिस के मुताबिक पुलिस की विवेचना में सामने आया था कि आरोपी जगदलपुर की ओर रवाना हुआ था। पुलिस ने कोड़ेनार में आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मृतक और आरोपी दंतेवाड़ा के निवासी नहीं है। दोनों ही ओडिशा के संबलपुर के निवासी हैं। व्यापार के सिलसिले में दंतेवाड़ा में आए थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 6 अप्रैल। दंतेवाड़ा में पुलिस को नक्सली उन्मूलन अभियान में बुधवार को कामयाबी मिली। जिला आरक्षी बल के जवानों ने तुमरीगुंडा मेला के दौरान एक नक्सली को हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक जिला आरक्षण बल के जवानों का दल तुमरीगुंडा गया हुआ था। मेले में अप्रिय घटना को रोकने पुलिस सतर्क थी।
पुलिस दल के तुमरी गुंडा पहुंचने पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर छिपने लगा। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की घेराबंदी कर संदिग्ध युवक पूछताछ की गई। जिसमें उसकी शिनाख्त सन्नू पोयाम के रूप में हुई । उक्त युवक इंद्रावती एरिया कमेटी अंतर्गत काकवर पंचायत विकास शाखा अध्यक्ष के तौर पर कार्यरत था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 अप्रैल। हनुमान जन्मोत्सव पर गुरूवार को नगर के हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। नगर में हर्षोल्लास व धूमधाम से भगवान हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।
नगर से करीब 5 किमी दूर एनएमडीसी बचेली परियोजना के आकाशनगर जाने वाली मार्ग पर मोड नंबर 3 व 4 के बीच स्थित हनुमान टेकरी में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। रामायण मंडली द्वारा अखंड रामायण पाठ किया गया। जय श्री राम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। हवन पश्चात महाभंडारा का आयेाजन हुआ। बड़ी संख्या में बजरंग बली के भक्त हनुमान टेकरी पहुंचकर दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किये।
इसके अलावा नगर के मुख्य मार्ग बंजरग चौक स्थित हनुमान मंदिर में भी हवन पूजा के साथ भंडारा हुआ। साथ ही मुख्य ही पुराना मार्केट, वार्ड 2 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, वार्ड 4 स्थित आरईएस कॉलोनी के दुर्गा मंदिर प्रागंण में स्थित रामदरबार में विशेष पूजा की गई। पुराना मार्केट स्थित मंदिर में महिला मंडली द्वारा सुदंरकांड का पाठ किया गया। इसके अलावा लोगों ने अपने घरों में हनुमान की पूजा कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 अप्रैल। तहसील साहू समाज बचेली द्वारा नगर के वार्ड 4 स्थित आरईएस कॉलोनी के साहू समाज सदन में बुधवार को भक्त कर्मा माता जयंती समारोह का आयेाजन किया गया।
इस अवसर पर समाज के द्वारा नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसकी शुरूआत गायत्री मंदिर से की गई, जो भ्रमण करते हुए आरईएस कॉलोनी पहुंच समापन हुआ। माता कर्मा की जयघोष करते हुए भजनों के साथ कलश यात्रा संपन्न हुआ, जिसमें समाज के सभी महिला एवं पुरूष व पदाधिकारी शामिल हुए।
समारोह के मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली के उत्पादन महाप्रबंधक संजय बासु एवं विशिष्ट अतिथि सामाग्री महाप्रबंधक वियज भास्कर व सिविल उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्र साहू ने की।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने भक्त माता कर्मा की पूजा व आरती से की। अतिथियों के स्वागत के पश्चात तहसील साहू समाज बचेली के अध्यक्ष कमलेश साहू द्वारा अध्यक्षीय भाषण दिया गया जिसमें उन्होंने तहसील साहू समाज बचेली द्वारा की जाने वाली वार्षिक सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी साथ ही समाज के सभी सदस्यों को हर सामाजिक कार्यों में आगे बढक़र साथ देने का भी निवेदन किया।
इसके पश्चात सांस्कृतिक प्रस्तुति के अंतर्गत समाज के महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। समारोह में समाज के बच्चों को उनके शिक्षा , खेल एवं विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित किया गए प्रतिभा के लिए प्रतिभा सम्मान, महिलाओं तथा पुरुष सदस्यों को समाज के प्रति योगदान के लिए विशेष कार्यकर्ता सम्मान, समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों को वरिष्ठ नागरिक सम्मान अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर ज्ञान गंगा मानस परिवार बचेली के सभी द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में ज्ञान गंगा मानस परिवार के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कलश सजाओ प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि श्री बासु ने साहू समाज के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज का मुख्य उद्देश्य सभी को साथ लेकर चलना है जो कि साहू समाज द्वारा बखूबी किया जा रहा है तथा उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई भी दी। कार्यक्रम का संचालन कीर्तन साहू एवम धन्यवाद ज्ञापन शीला साहू ने दिया। कार्यक्रम में नंदकिशोर साहू, दिनेश साहू, इंद्रजीत हिरवानी, ठाकुर राम साहू, महेंद्र साहू , आर. एल साहू ,चन्द्रिका प्रसाद साहू , टेमन साहू , देवेंद्र साहू, ध्रुव साहू, तरुण साहू, नंदू साहू, उमाकांत साहू , श्रवण साहू, भारती साव ,राजेश्वरी,प्रीति साहू ,माधुरी साहू ,ज्योति साहू सहित साहू समाज बचेली के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 अप्रैल। नगर के केन्द्रीय विद्यालय मैदान में करीब 23 वर्षों के अंतराल के बाद पुन: स्व. एमजी श्रीवास्तव स्मृति क्रिकेट प्रतियेागिता का आयोजन होने से बैलाडीला के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह व खुशी का माहौल रहा।
एनएमडीसी बचेली के उत्पादन महाप्रबंधक संजय बासु के मुख्य आतिथ्य एवं स्व. एमजी श्रीवास्तव की पत्नी शैलबाला श्रीवास्तव, खनन महाप्रबंधक सीव्ही सुब्रमण्यम, सामग्री महाप्रबंधक विजय भास्कर, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, उपमहाप्रबंधक डॉ. राजेश श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक एसपी सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री सलीम रज़ा उस्मानी, श्रमिक संघ के पदाधिकारी देवाशीष पॉल, टीजे शंकर राव, इंटक के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
एम.जी. श्रीवास्तव की तस्वीर पर माल्र्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शुभारंभ मैच वीसी बस्तर एवं वायबीसीसी दोरनापाल के मध्य खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बस्तर ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए वही दोरनपाल की टीम 15.5 ओवर में 82 रन पर आउट हो गई। बस्तर की टीम ने पहला मैच 66 रनो से जीता। वहीं दूसरे मुकाबले में बचेली की टीम ने किरंदुल को 36 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बचेली ने 127 रन बनाए, जवाब मेंं किंरदुल की टीम 91 रन ही बना सका। दोनों ही मैच में मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार भी प्रदान किया गया।
मैच की खास बात यह है कि इस मैच का लाईव प्रसारण यूट्यूब मेंं किया जा रहा।
कर्मचारियों व अधिकारियों के कठिन परिश्रम का परिणाम- बी. वेंकटश्वर्लु
बचेली, 5 अप्रैल। देश की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी की बचेली परियोजना ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में लौह अयस्क का रिकार्ड उत्पादन किया है।
इस वित्तीय वर्ष में 147.16 लाख टन आरओएम का उत्पादन हुआ वही एलसीएफ उत्पादन में 145.15 लाख टन। निक्षेप क्रं. 5 में आरओएम उत्पादन 86.60 लाख टन एवं एलसीएफ उत्पादन में 84.64 लाख टन रहा। आरओएम उत्पादन में पिछला रिकार्ड वर्ष 2021-22 का था जब 145.07 लाख टन हुआ था।
बचेली काम्पलेक्स ने मार्च 2023 में 22.69 लाख टन आरओएम उत्पादन एवं 20.95 लाख टन एलसीएफ उत्पादन कर कर अब तक के किसी भी माह की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि अर्जित की है। बचेली काम्पलेक्स ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में सडक़ मार्ग से 9.18 लाख टन प्रेषण कर अब तक के किसी भी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है।
परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु ने इस रिकार्ड के लिए सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आगामी वित्तीय वर्ष में भी परियेाजना उत्पादन एवं उत्पादकता के नवीन आयाम छूकर उत्पादन एवं प्रेषण के नवीन कीर्तिमान स्थापित करेगी।
दंतेवाड़ा, 5 अप्रैल। जिले में संचालित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर उच्चतर माध्यमिक दंतेवाड़ा, पातररास में शिक्षा सत्र 2022-23 के लिये 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं, 11वीं (विज्ञान) एवं 11वीं (कला) के उपलब्ध सीटों पर 21 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
जिले के इच्छुक अध्ययनरत छात्राएं प्रवेश परीक्षा का आवेदन पत्र संस्था से नि:शुल्क प्राप्त कर 18 अप्रैल 2022 तक भर कर जमा कर प्रवेश पत्र तत्काल प्राप्त कर सकते हैं।
विभागाध्यक्षों व श्रमिक संघ के साथ बैठक, खनन व प्लांट क्षेत्रों का अवलोकन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 5 अप्रैल। हैदराबाद मुख्यालय से एनएमडीसी के वाणिज्य निदेशक विश्वनाथ सुरेश अपने दो दिवसीय दौरे पर दंतेवाड़ा जिला के बैलाडीला स्थित दो परियोजना बचेली व किरंदुल पहुंचे।
रविवार को बचेली पहुंचने पर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, किंरदुल मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार, महाप्रबंधक एसबी सिंह, उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, बीके माधव व श्रमिक संघ के पदाधिकारियो द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत करते हुए गेस्ट हाउस लाने पश्चात सभी विभागाध्यक्षो व तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता वेंकटश्वर्लु व अन्य सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। मीटिंग हॉल मे सभी अधिकारियों, श्रमिक संघ के पदाधिकारी से मुलाकात कर बैठक ली गई, पश्चात लोडिंग प्लांट सहित अन्य प्लांट व खनन क्षेत्रों का अवलोकन किये।
इस दौरान उत्पादन महाप्रबंधक संजय बासु, खनन उपमहाप्रबंधक सीबी सुब्रमण्यम, सामाग्री महाप्रबंधक के विजया भास्कर, सिविल विभाग के एमएम अग्रवाल, एमएंडएस विभाग के श्री गोसाई, प्रयोगशाला विभाग के राजीव श्रीवास्तव, कार्मिक विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सत्यस्वरूप शतपथी, नरेन्द्र अंबादे, शैलेन्द्र सोनी, श्रमिक संघ के देवाशीष पॉल, रंजीत परीक्षा, बीके मंडल सहित अन्य अधिकारियो व श्रमिक संघ के पदाधिकारियो व सदस्यों की मौजूदगी रही। अगले दिन सोमवार को किरंदुल पहुंचे।
दंतेवाड़ा, 5 अप्रैल। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीण जन एवं आम नागरिकों द्वारा जनदर्शन में छोटी बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा गया। कलेक्टर श्री नंदनवार ने आवेदन पर गंभीरतापूर्वक विचार कर संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।