‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 31 मई। समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पीएम श्री सेजेस लखनपुर विद्यालय में 1 मई से समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसका समापन समारोह 29 मई को विद्यालय प्रांगण में मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू ,एसएमडीसी अध्यक्ष रवि अग्रवाल ,नगर पंचायत उपाध्यक्ष नेहा सनी बंसल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी की उपस्थिति में माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें समस्त अतिथियों के स्वागत के पश्चात समर कैंप के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा समर कैंप की समस्त गतिविधियों का पीपीटी विद्यालय के व्याख्याता निलेश कुमार सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य ऋषि कुमार पांडे ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा समर कैंप पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ग्रामीण छात्र-छात्राओं को उनके सर्वांगीण विकास के लिए बहुमुखी प्रतिभावान बनाने विभिन्न प्रकार के आयोजनों को करने के लिए पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक एवं समर कैंप प्रभारी श्रवण कुमार साहू के द्वारा एसएमडीसी से प्रस्तावित करा कर कार्य को पूर्ण किया गया।समर कैंप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में कौशल विकास करना,सामाजिक दायित्वों को समझने के लिए प्रेरित करना,लेखन और पठन कौशल को विकसित करना,नैतिक मूल्यों का विकास करना, समूह कार्य को करने के लिए प्रेरित करना,विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार कर शैक्षिक गतिविधियों को कला संस्कृति एवं साहित्य के साथ किस प्रकार से जोड़ा जा सकता है। इन सभी के लिए विभिन्न विद्या में पारंगत लोगों को बुलाया गया।समर कैंप पर मॉडल तैयार कर शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण परिवेश की सहभागिता को जागृत करने का प्रयास किया गया तथा अभिभावकों को विद्यार्थियों के द्वारा किए गए कार्य से परिचित कराया गया।इस समर कैंप में जिला से जिला कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा रवि शंकर तिवारी के द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सावित्री दिनेश साहू ने समर कैंप पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्यार्थियों को इस समर कैंप के माध्यम से उनके समय का सदुपयोग करना, पाठ्य सहगामी कार्य के अंतर्गत विद्यार्थियों में नृत्य ,गीत वादन आदि अंतर्मुखी कला को बहिर्मुखी कला के रूप में विकसित करने में काफी योगदान मिला है।
एसएमडीसी अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने बताया कि एक अच्छे उद्देश्यों के साथ समर कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें गांव से आए हुए कुम्हार, बसोड, गिटार वादक विशाल श्रीवास्तव ,नृत्यांगना पूर्णिमा मेहता ,पत्रकार अखिलेश जायसवाल ,योग शिक्षक भारत लाल गुप्ता अन्य प्रकार के समूह से जुड़े लोग जैसे मितानिन कार्यक्रम, मानवाधिकार आयोग के सदस्य, सामाजिक कार्य से जुड़े हुए सदस्यों के द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की गई जो एक अनूठी एवं अच्छी पहल है ।
मंडल अध्यक्ष ने अपने विचार में समर कैंप को उत्कृष्ट कार्य बताते हुए विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कक्षा दसवीं एवं 12वीं में 80त्न से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 30 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।समर कैंप में आए हुए नियमित विद्यार्थियों को एवं प्रत्येक कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पार्वती राजवाड़े एवं पारुल सिन्हा मैडम के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा तैयार की गई थी । समर कैंप को सफल बनाने में प्राथमिक प्रधानपाठिका पुष्पा साहू ,शिक्षक अंजली यादव ,रीना एक्का, राज सिंह यादव, गुनीत सिंह, विवेक पैकरा ,बलविंदर कौर, गुलाब जायसवाल, प्रियंका प्रियदर्शनी, प्राची रानी का योगदान रहा।