सूरजपुर

सलका में समाधान शिविर
22-May-2025 10:18 PM
सलका में समाधान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 22 मई। सुशासन तिहार  अंतर्गत विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत सलका में गुरुवार को समाधान शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री व वन विकास निगम अध्यक्ष रामसेवक पैकरा की उपस्थिति में किया गया।

शिविर में 14 ग्रामीणों को राशन कार्ड तथा 5 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 5 हितग्राहियों को खुशियों की चाबी का वितरण किया गया। इसके अलावा महिलाओं की गोद भराई की  गई। वहीं सुशासन तिहार में आए हुए आवेदनों व मांगों का निराकरण मौके पर किया गया। साथ ही नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण हेतु सामूहिक शपथ ग्रामीणों को दिलाई गई।

इस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा,अनुज राजवाड़े, मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता, जनपद सदस्य योगेंद्र प्रताप सिंह,तहसीलदार शिव नारायण राठिया,जनपद सीईओ विनय गुप्ता,फिरोज खान,अनूप जायसवाल सहित शिविर में 11 ग्राम पंचायत के ग्रामीण व सरपंच एवं सचिव उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट