सूरजपुर

जनदर्शन में किसानों ने उठाई हमाली राशि के भुगतान की मांग, सोनपुर में अनियमितता का आरोप
19-May-2025 10:08 PM
जनदर्शन में किसानों ने उठाई हमाली राशि के भुगतान की मांग, सोनपुर में अनियमितता का आरोप

भैयाथान, 19 मई। कलेक्टर जनदर्शन के दौरान सोमवार को सोनपुर सहकारी समिति के किसानों ने एक ज्ञापन सौंपते हुए धान खरीदी में हमाली राशि के भुगतान को लेकर गंभीर आरोप लगाए। किसानों ने मांग की कि शासन से मिलने वाली हमाली राशि का भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया जाए।

ज्ञापन में किसानों ने बताया कि धान खरीदी केंद्रों पर तोलाई, भराई, सिलाई आदि कार्यों के लिए सैकड़ों मजदूर (हमाल) कार्यरत रहते हैं, जिन्हें उनका मेहनताना किसान स्वयं मौके पर ही नगद रूप में चुका देते हैं। ऐसे में शासन द्वारा हमाली भुगतान के लिए अलग से राशि जारी करना और उसे कुछ चुनिंदा हमालों के नाम पर स्वीकृत करवाना अनुचित है। किसानों का आरोप है कि सोनपुर धान खरीदी केंद्र के प्रभारी विवेक चौरसिया द्वारा केवल 25 हमालों के नाम पर हमाली भुगतान की मांग की जा रही है, जबकि असल में यह मजदूरी पहले ही किसानों द्वारा अदा की जा चुकी है।

किसानों ने इसे एक सोची-समझी साठगांठ बताते हुए शासन की राशि के दुरुपयोग की आशंका जताई है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और हमाली की राशि या तो किसानों को लौटाई जाए या शासन के निर्देशानुसार उसका उचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश देने का आश्वासन दिया है।

धान खरीदी केंद्र प्रभारी विवेक कुमार चौरसिया की शिकायत के अनुसार, मात्र 25 हमालों द्वारा 68,760 क्विंटल (1,71,900 बोरे) धान की भराई, तोलाई, सिलाई, स्टेकिंग और ट्रकों में लोडिंग जैसे भारी-भरकम कार्य करना संभव नहीं प्रतीत होता। यह संपूर्ण प्रक्रिया संदेहास्पद प्रतीत होती है और जांच का विषय है।


अन्य पोस्ट