छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
गरियाबंद, 10 अगस्त। ओपन लिंक फाउंडेशन एवं जिला प्रशासन गरियाबंद के मध्य एमओयू साइन किया गया। जिसके तहत जिले में विनोबा नामक कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस प्रोग्राम में ओपन लिंक फाउंडेशन द्वारा निर्मित एक ऐप टिकलिंक अर्थात विनोबा ऐप्प के माध्यम से शिक्षक सहायता कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। यह ऐप न केवल शिक्षकों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराएगी बल्कि इसके माध्यम से टीचर रिकॉग्निशन एवं मोटिवेशन का कार्य भी किया जा सकेगा।
इस ऐप के माध्यम से फील्ड की मॉनिटरिंग एवं विभिन्न तरह के कार्यक्रमों की डाटा विश्लेषण एवं समीक्षा भी संभव हो पाएगा, इस ऐप में जिले के सभी स्कूलों एवं शिक्षकों की जानकारियां फीड की गई है। सभी शिक्षकों को इसमें लोगों के माध्यम से अपने स्कूल एवं कक्षागत गतिविधियों एवं फोटो वीडियो आदि शेयर करने की सुविधा होगी।
जिसे संकुल ब्लॉक एवं जिला लेवल के अधिकारियों के द्वारा देखा जा सकेगा तथा निर्देश दिए जा सकेंगे।
जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर आकाश छिकारा एवं ओपन लिंक फाउंडेशन के ट्रस्टी राजीव कुमार एवं फाउंडर मैनेजिंग ट्रस्टी संजय डालमिया के मध्य एमओयू साइन किया गया। जिला प्रशासन गरियाबंद एवं ओपन लिंक फाउंडेशन पुणे महाराष्ट्र के मध्य एमओयू साइन किया गया जिसके तहत गरियाबंद जिले में विनोबा कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पहली बार शुरूआत की गई है।
विनोबा ऐप के माध्यम से शिक्षकों को शिक्षण सामग्रियां एवं शिक्षण प्लानिंग की सुविधा मिलेगी साथ ही सामग्री को एक दूसरे से शेयर कर पाएंगे जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां ऑडियो वीडियो माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया में सुविधा मिलेगी। इस ऐप के माध्यम से दूरस्थ अंचल के स्कूलों में चल रही गतिविधियों की मॉनिटरिंग भी संभव हो पाएगी स्कूल की गतिविधियां संकुल तथा ब्लॉक एवं जिला लेवल से देखा जा सकेगा तथा डेटा विश्लेषण कर त्वरित उपाय एवं मार्गदर्शन किया ज सकेगा।
कलेक्टर श्री छिकारा ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से टेक्नोलॉजी का उपयोग कर शिक्षण प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सकता है तथा अपने जिले एवं अपनी आवश्यकता के अनुसार शिक्षण सामग्री या अन्य प्रपत्र प्रसारित किए जा सकते हैं। गरियाबंद जिले को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए स्कूलों में पढ़ेगा बचपन अभियान के माध्यम से बच्चों में पढऩे की आदत डालने तथा पढ़ाई को रुचिकर बनाने पढ़ेगा बचपन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत विद्यालयों में अनेक रुचिकर गतिविधियाँ करायी जा रही है। जिसमें बच्चों का रुझान पढ़ाई की ओर बढ़ रहा है।
इसी तरह आज मोबाइल लैपटॉप कम्प्यूटर का एक क्रेज सा चल पड़ा है। बच्चे अपना अधिकांश समय इन गैजेट्स के साथ समय बिता रहे हैं। उनकी इस रूचि को अध्ययन एवं सीखने सिखाने में बदलने के कार्य कर रही एन जी ओ जिसका नाम है ओ एल एफ के साथ गरियाबंद जिला प्रशासन ने एक एम ओ यू किया है। ओ एल एफ बच्चों को गैजेट्स के शैक्षिक इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षित या प्रेरित करेगा। इस अवसर पर उप संचालक पंचायत पदमनी हरदेल, डीएमसी के एस नायक, नोडल अधिकारी श्याम चंद्राकर, मनोज केला सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।
शिव भिलेपारिया
गरियाबंद, 10 अगस्त(छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। विधानसभा चुनावी समय ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है, त्यों-त्यों राजनीतिक दल अब जनता की ओर रूख करने लगे हंै, धीरे-धीरे हर पार्टी के लोग दावेदार बनने के लिए छोटे-छोटे कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दे रहे हैं। प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा पार्टी है।
राजिम विधानसभा- विधायक
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हैं, वहीं राजिम विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान विधायक अमितेश शुक्ल है एवं कांग्रेस के अनेक दावेदार के नातेदारी सामने आ रहे हैं, जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वर्तमान फिंगेश्वर जनपद पंचायत की अध्यक्ष पुष्पा साहू इन दिनों सुखियों में है। उनकी लगातार समाचार पत्र, फेसबुक, वाट्सऐप पर मौजूदगी दिखाई जा रही है। सर्वे में पुष्पा साहू के संबंध में साहू दावेदार के कारण प्रमुख नाम सामने आ रहे हैं, क्योंकि राजिम विधानसभा क्षेत्र साहू बाहुल्य क्षेत्र है ।
गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यख भावसिंह साहू की भी दावेदारी सामने आ रही है। भावसिंह साहू ने हालांकि चुनाव लडऩे से इंकार कर दिया है, लेकिन साहू दावेदार के रूप में और संगठन से सतत संपर्क से उनकी दावेदारी से इंकार नहीं किया जा सकता। इन दिनों प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ और अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व बस्तर सांसद दीपक बैज के इर्द-गिर्द लगातार दिखाई दे रहे हैं, उनकी दावेदारी का अंदाजा है।
कांग्रेस के एक धड़े के रूप में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू एवं शैलेन्द्र साहू का नाम भी चर्चा पर है, इन दोनों ने अपने दावेदारी भी घोषित कर दी है और संगठन में सक्रिय हो गये हैं। मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रमों में इनकी उपस्थिति और गांव-गांव में छोटे-छोटे कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर साथ ही आमजनों से काम कराने के लिए जनता से आवेदन लेकर कार्यलयों में सक्रिय देखे जा रहे हंै और गांव-गांव का दौरा प्रारंभ कर दिया है, अब तक सत्ता पक्ष से दोवदारी सामने आ गई है, लेकिन लगभग सभी दावेदारों ने पार्टी से टिकट मिलने पर ही चुनाव लडऩे की बात कही है, किसी के बगावती तेवर नजर नहीं आये हैं, विधायक अमितेश शुक्ल के मंत्री नहीं बनने से उनकी सक्रियता कम रही, वे दौरा जरूर करते रहे, लेकिन शहरी क्षेत्र मे ही ग्रामीण क्षेत्रों की याद उन्हें अब आ रही है।
शुक्ल परिवार इस क्षेत्र में सदा ही सक्रिय रहे हंै, यह अतिशोक्ति नहीं होगी कि राजिम विधानसभा शुक्ल परिवार का गढ़ है। स्व. पंडित विद्याचरण शुक्ल, स्व.पंडित श्यामचरण शुक्ल के गांव-गांव में कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज अभी भी है, लेकिन पूछ परख नहीं होने से वे उदासीन और निष्क्रिय हंै, पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का स्थान अब नये लोगों ने ले लिया है लेकिन नये लोग अनुभवहीन है, नई पीढ़ी की निष्ठा को समय ही बताएगा ? कांग्रेस का एक बड़ा तपका राजिम विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बदलने के पक्ष है लेकिन विधायक अमितेश शुक्ल की रिकार्ड मतों से जीत, उनकी प्रबल दोवदारी के लिए पर्याप्त होगी।
गरियाबंद जिला मुख्यालय में कांग्रेस की स्थिति बेहद कमजोर है, जबकि सारे राजनीतिक संदेश यही से जाते है इसका प्रमुख कारण विधायक अपने कार्यकर्ताओं को 5 वर्ष तक संभालकर नहीं रखे, और नये लोगों को अत्यधिक महत्व और पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से गरियाबंद में कांग्रेस को आंतरिक रूप से कमजोर कर दिया है, महिला संगठन की लगभग निष्क्रिय है, कांग्रेस नेत्री स्व.ममता राठौर के निधन के बाद महिला संगठन लगातार मृतप्राय: हो चुका है, जो लोग एक वार्ड को नहीं संभाल सकते, वैसे लोगों को जिला संभालने की जिम्मेदारी देने से संगठन को खमियाजा भुगतना पड़ेगा।
भाजपा में राजिम विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रमुख दावेदार के रूप में चंदूलाल साहू का नाम प्रमुखता से आ रहा है, वे महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के दो बार सांसद के साथ-साथ राजिम के विधायक भी रहे हैं, हालांकि उन्हें सरकार में रहते हुए कोई पद नहीं मिला, फिर भी साहू समाज का व्यापक समर्थन प्राप्त है, पेश से अधिवक्ता रहे, उसके पूर्व शासकीय सेवा में भी रहे, लंबे समय से राजनीति में सक्रीय हंै, सांसद में भी अपने बातों को जिम्मेदारी पूर्वक रखी जिनकी तारीफ स्वयं सोनिया गांधी ने भी की थी। हालांकि चन्दूलाल साहू ने स्पष्ट किया है कि जो भी पार्टी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा, पार्टी से बगावत नही करूंगा। श्री साहू सरल स्वभाव के होने के कारण काफी लोकप्रिय हैं। चन्दूलाल साहू ने पहले चुनाव में ही अमितेश शुक्ल को पराजित किया था, क्योंकि उस समय कांग्रेस पार्टी ने चन्दूलाल साहू को हल्के में ले लिया था, जिसका खमियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा।
भाजपा के प्रबल दावेदार के रूप में प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.श्वेता शर्मा का नाम प्रमुखता से आ रहा है। राजिम विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जामगांव के निवासी हैं। डॉ. शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए राजिम विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास कार्य कराये और काफी लोकप्रिय हैं। उनके पिता स्व.वीरेन्द्र दीपक पत्रकारिता के क्षेत्र में रहे है और उनकी भी क्षेत्र में अलग छवि थी। भाजपा का एक बहुत बड़ा वर्ग ऐड़ी-चोटी एक कर रहे हंै और पार्टी संगठन में भी डॉ.श्वेता शर्मा के पक्ष में प्रबल दावेदारी पेश होगी, इसकी भी संभावना है। डॉ. श्वेता शर्मा पार्टी के सभी कार्यक्रमों में हर समय अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहती है, और पार्टी कार्यकर्ताओं से सत्त संपर्क में है, इस क्षेत्र के लिए नई नहीं है।
ख्यालय गरियाबंद राजनीति में कब अपनी भूमिका निभाएगा, इसको लेकर राजनीतिक हल्कों में जमकर चर्चा है, जिला मुख्यालय में भाजपा-कांग्रेस के अनेक नेता सक्रिय है जिसमें युवा कार्यकर्ताओं की फौज अधिक है, वहीं भाजपा से पहली बार युवाओं के बीच से आशीष शर्मा ने अपनी मजबुत दावेदारी पेश करने के अभियान में सक्रिय हो गया है। गौरतलब है कि शुक्ल बंधुओं के गढ़ राजिम विधानसभा क्षेत्र और गरियाबंद जिला मुख्यालय चुनौती के रूप में सामने आ रहा है।
पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने चुनाव लडऩे की संभावनाओं से इंकार किया है और वे चुनाव दृष्टिकोण से सक्रिय नहीं है। किसान नेता के रूप में और वर्तमान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, प्रखरवाक्ता है। उन्होंने भी अपनी दावेदारी संगठन के माध्यम से पेश की है लेकिन संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में उनका प्रभाव नही है एक सीमित दायरा कार्यक्षेत्र है लेकिन उन्होंने भी अपनी दावेदारी कर दी है , श्री शर्मा राजिम विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तर्रा निवासी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 9 अगस्त। सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर सामुदायिक भवन मैनपुर में ब्लॉक स्तरीय आयोजन किया गया। इसमें समाज के सरपंच समाज प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
कार्यक्रम के अतिथि जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम सर्व समाज के ब्लॉक अध्यक्ष ने बूढ़ा देव एवं शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति पर पूजा अर्चना कर सर्व समाज के अमर शहीदों को नमन करते हुए इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान के नारों के साथ समाज प्रमुखों ने आवाज बुलंद करते हुए आदिवासी दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने, अनुसूचित जनजाति के स्थान पर आदिवासी शब्द का प्रयोग करने बना अधिकार मान्यता कानून में ग्राम सभा को सामुदायिक अधिकार पत्र देने सहित अन्य मांगों पर भी चर्चा हुई। इसके बाद सामाजिक वेशभूषा एवं पारंपरिक परिधानों में सजे आदिवासी युवक युवती अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकाली गई।
इस रैली में सरपंच रामस्वरूप साहू सरपंच खेलन दीवान महेंद्र नेताम हेम सिंह नेगी नारायण नेता रामदास नेताम थानू राम पटेल हसन खान धन सिंह नेगी लीना नेताम संजू नेताम गोकरन नागेश जनपद सदस्य जागेश्वर नेगी मोहन कुशवाहा रामकृष्ण ध्रुव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा -राजिम, 9 अगस्त। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेडक्रॉस, रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवको ने गोबरा बस्ती में मेरी माटी-मेरा देश के अंतर्गत आई फ्लू पर जागरूकता अभियान चलाया।
सर्वप्रथम डॉ. आर. के. रजक, कार्यक्रम संयोजक व स्वयंसेवको के द्वारा रैली निकालकर बस्ती में नेत्र सुरक्षा जागरूकता पर नारों से बस्ती वालो का ध्यान आकर्षित किया प्रमुख चौराहों पर विद्यार्थियों व नागरिकों को बताया कि देश के अनेक राज्यों में तेजी से आई फ्लू पांव पसार चुकी है। आई फ्लू जिसे कंजक्टिवाइटिस या गुलाबी आँखों के नामों से भी जाना जाता है, जिसका जोखिम तेजी से फैलता जा रहा है। जिसे आई फ्लू हो, उसे तत्काल उचित उपचार ही निदान है, साथ ही अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचे। स्वयंसेवक समूहों में बंटकर डोर-टू-डोर जाकर लोगों को समझाईश देते हुए बताया कि आई फ्लू होने पर अपने आँखों को बार-बार न छुएं व नियमित रूप से हाथों को धोते रहे, दूसरे के मेकअप के सामान उपयोग में न लाए। हमारी आंखें संवेदनशील है।
स्वयंसेवको में तारिणी, रागिनी, डाली, क्षमा, रमा, देविका अगेश, चंद्रकांत, भोपेश, मितेश, टामेश्वर, गौरव, राहुल, धनेंद्र, पारख, विनय एवं दीपक सहित 32 स्वयंसेवकों ने सावधानी एवं उपचार हेतु आगे बताया कि अगर आँखों में लालीपन 3 दिनों से अधिक हो, तेज दर्द व चुभन हो, धुँधला अधिक महसूस हो तथा रोशनी में देखने में दिक्कत हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर डॉक्टर से परामर्श लें। अपने आसपास के वातावरण को साफ रखे, अपने आँखों को समय-समय पर धोते रहे, अगर बाहर जाना हो तो काले चश्मों का प्रयोग करे, पीडि़त व्यक्ति के आँख के संपर्क से बचे, व्यक्ति के बैड, टोलिया एवं उनके कपड़े का इस्तेमाल न करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी जिला के मार्गदर्शन में भाजपा ने शक्ति केंद्र स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन कर जन चौपाल लगाना शुरू किया। जिसके अन्तर्गत भाजपा खोरपा मंडल ने भरेंगाभाठा में जन चौपाल लगाकर युवा लाभार्थियों से चर्चा की।
मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया, वहीं राज्य सरकार के वादाखिलाफी की अनेक कडिय़ों को युवाओं बीच में रखते हुए सरकार के द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने की तरीके को केवल दिखावा और अमली जामा बताया। भूपेश सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए आने वाले चुनाव में सबक सिखाने का संकल्प भी करवाया।
इस अवसर पर शक्ति केंद्र के संयोजक यशवंत साहू, सहसंयोजक अजय गायकवाड, नरेंद्र कुर्रे, भूपेंद्र , सोमनाथ यादव, राकेश चेलक, पवन बांधे, आगेश्वर यादव, पुरानी सोनवानी, कुमार मार्कंडे, संतोष डहरजी, लाभराम रात्रे, सागर तचेलक, राजेश चेलक सहित युवा साथी उपस्थित थे।
भाजपाइयों का कलेक्टोरेट घेराव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 अगस्त। प्रदेशभर के किसानों को अमानक वर्मी कपोस्ट खाद बेचे जाने के विरोध में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने कलेक्टोरेट का घेराव किया। इस अवसर पर भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट के सामने जमकर नारेबाजी की और किसानों को मिलने वाले अमानक वर्मी कंपोस्ट खाद के वितरण में रोक लगाने तथा पीडि़त किसानों को मुआवजा देने की मांग शासन प्रशासन के सामने रखी। इसे लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम अपर कलेक्टर अविनाश भोई को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा के इस घेराव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष राजेश साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू , भागीरथी मांझी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।
इसके पहले गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस 2 रूपए में गोबर खरीद कर उसे 10 रुपए में वर्मी कंपोस्ट खाद बताकर जबर्दस्ती किसानों को अमानक खाद बेच रहे है। ये खाद पूरी तरह से अमानक और कंकड़ माटी वाली है। किसानों को सीधे सीधे खाद के नाम पर ठगा जा रहा, उनके साथ छल किया जा रहा है। इससे समूचे प्रदेश के किसानों को आर्थिक क्षति हुई है।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने किसानों को छलने का काम किया निराश है। सोसाइटी के माध्यम से गरीब किसानों को कंकड़ माटी वाली अमानक खाद बेची जा रही है। किसान विरोध कर रहे इसके बाद भी जबरन उनके खाते से पैसे कटे जा रहे हैं।
उन्होंने पीडि़त किसानों तत्काल मुआवजा देने की मांग की। साथ मुख्यमंत्री पर ही तंज कसा कि मुआवजा देने के बजाय पीठ दिखाने का काम न करे।
इस अवसर पर बिंद्रानवागढ़ विधायक पुजारी ने भी कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया। विधायक ने कड़े शब्दो में कहा कि भूपेश सरकार ने अपनी नैतिकता खो दी है। किसानों के साथ बेईमानी कर रही है। खाद उर्वरक के नाम पर किसानों को गुणवत्ताहीन खाद दी जा रही । किसान आज इस किसान विरोधी सरकार से पीडि़त, हताश और निराश हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अगस्त। सावन के पांचवे सोमवार को पंचाकोशी धाम पर निकले अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू का जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया गया। विधायक श्री साहू सर्वप्रथम भगवान श्री कुलेश्वर नाथ मंदिर में विशेष पूजन अर्चन कर यात्रा प्रारंभ की। वे बुलेट चलाते हुए जैसे ही सोमवारी बाजार पर पहुंची तो वार्ड पार्षद मंगराज सोनकर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने मारुति मंदिर के पास ढोल नगाड़े व भव्य आतिशबाजी के साथ विधायक एवं अन्य शिव भक्तों का पुष्प वर्षा तिलक वंदन श्रीफल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
इस दौरान पार्षद मंगराज सोनकर के अलावा फागु देवांगन, अर्जुन साहू, जितेंद्र भंतु देवांगन, रुकमणी देवांगन, देव कुमार सोनकर, लता कंसारी, संतोष सोनकर आदि ने विधायक धनेन्द्र साहू का तिलक लगाकर स्वागत किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी खोरपा मंडल के द्वारा मंडल के चार शक्ति केंद्र जुलूम, ढोडरा, खोरपा और टिकारी शक्ति केंद्र में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। लाभार्थी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू उपस्थित थे।
श्री साहू ने केंद्र के मोदी सरकार के अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का जन चौपाल लगाकर समीक्षा एवं चर्चा किया। कार्यक्रम के दौरान मंथीर राम साहू, ढेलू राम एवं कुंज लाल साहू का पूर्व कृषि मंत्री ने गमछा भेंट कर सम्मान किया। जुलूम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, पलौद में राघवेंद्र साहू खोरपा में डॉ. मनीष साहू एवं परसुलीडीह में प्रकाश नामदेव ने बैठक लेकर लाभार्थियों का से चर्चा किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पारस मणि साहू, महामंत्री नेहरू लाल साहू, माधव प्रसाद मिरी, उपाध्यक्ष बिहारी साहू, राजेश्वरी चंद्राकर, खेलूराम साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिश्चंद्र साहू, भेख राम साहू, मायाराम ध्रुव, कृष्ण कुमार कुंभकार, राजेंद्र साहू, रामकुमार साहू, उभयराम साहू, संतोष साहू, तिलक साहू, बसंत साहू सहित मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
मैनपुर, 8 अगस्त। बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीएलटू अभियान के तहत मैनपुर सामुदायिक भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री मुरलीधर सिन्हा मंडल बैठक प्रभारी अनिल चंद्राकर मंडल प्रभारी हलमन ध्रुवा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा जिला संयोजक कुलदीप खरे साहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान दीप प्रज्जवलित कर बीएलटू अभियान की शुरुआत की गई । बैठक में बीएलटू को प्रशिक्षण दिया गया। नए मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में जोडऩे की अपील की गई। दो से 31 अगस्त तक किए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ के साथ इस कार्य को करने को कहा गया ।
इस अवसर पर मुरलीधर सिन्हा ने कहा -जब हमारा बूथ सशक्त होगा तभी हम चुनाव जीत सकते हैं। बैठक मंडल प्रभारी अनिल चंद्राकर ने कहा बी एल टू अभियान को संपूर्ण भारतवर्ष में चलाया जा रहा है जिससे 2023 24 का चुनाव जीतने में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए।
मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा ने कहा हमारा एक एक कार्यकर्ता हमारी रीढ़ की हड्डी है हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता हमारे लिए सबसे अहम और महत्वपूर्ण स्थान रखता है हमारा हर कार्यकर्ता देवदूत है और प्रत्येक देव तुल्य कार्यकर्ता ही बूथ को सशक्त करता है और बी एल टू की रीढ़ की हड्डी बन कर हमें जीत दिलाता है ।
सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को संकल्पित होने की जरूरत है क्योंकि राज्य की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल है कांग्रेस की वादाखिलाफी से लेकर आम जनता में जबरदस्त नाराजगी है।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नंदिनी नेताम मंडल महामंत्री दिलीप साहू भाजयुमो जिला मंत्री घनश्याम मरकाम भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महेश कश्यप बाबूलाल साहू दैनिक राम मंडावी मनोज निर्मलकर पुलस्त शर्मा महेंद्र सोनी राकेश दुबे सहित भाजपा मंडल मैनपुर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 अगस्त। शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सांस्कृतिक एवं युवा गतिविधियां प्रभारी श्वेता खरे के नेतृत्व में कॉलेज की छात्राओं ने नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में आयोजित क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया।
राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली एवं विधि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित यह कार्यशाला मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं अतिथि स्वागत के साथ प्रारंभ हुई। हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ वीसी विवेकानंदन ने अपनी प्रभावी लघु कथाओं के माध्यम से छात्राओं को नैतिक शिक्षा दी। संस्था के 42 छात्राओं ने ‘‘संचार कौशल’’ व ‘‘समय प्रबंधन’’ पर डॉ उदय शंकर पणिकर सहायक प्राध्यापक आईटी भिलाई एवं ‘तनाव प्रबंधन’ पर मिस अपूर्वा शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर एचएनएलयू से मार्गदर्शन प्राप्त किया। इसके पश्चात जीवन सागर सहायक प्राध्यापक एचएनएलयू ने लीडरशिप पर छात्राओं को बहुत ही सरल और रोचक रूप से अपनी बात समझाई। प्रदीप बर्मन सहायक प्राध्यापक ने कैरियर डेवलपमेंट पर महत्वपूर्ण जानकारियां रोचक ढंग से प्रदान की। डॉ.अतुल एस जयभय सहायक प्राध्यापक एचएनएलयू ने सोशल मीडिया के सावधानीपूर्वक प्रयोग एवं डिजिटल साक्षरता से छात्राओं को परिचित कराया। इसके पश्चात प्रतिभागी 42 छात्राओं को एवं श्रीमती श्वेता खरे सहायक अध्यापक अंग्रेजी को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
महिलाओं के इस उन्मुखीकरण की कार्यशाला का सकारात्मक परिणाम संस्था की छात्राओं में उत्साह एवं प्रसन्नता के रूप में परिलक्षित हो रहा था। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमएल वर्मा, नैक इंचार्ज डॉ.तगोवर्धन यदु एवं पूरे महाविद्यालय परिवार ने छात्राओं की सहभागिता में उनका उत्साहवर्धन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी चंपारण मंडल द्वारा निसदा शक्तिकेन्द्र के ग्राम निसदा में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज एवं युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन शामिल हुए।
इस अवसर पर अशोक बजाज ने कहा कि आज भारत देश मोदी जी के नेतृत्व में विकसित देश बनने जा रहा है। देश का हर युवा, माता, बहन, गरीब और किसान खुशाल है। मोदी जी का सबका साथ, सबका विकास की सोच ने भारतवासियों के जीवन मे ऐतिहासिक बदलाव लाएँ है। युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि ऐसा कोई घर नहीं है, जिनको मोदीजी की योजनाओं का लाभ नहीं मिला रहा है। आज प्रत्येक भारतवासियों को मोदी जी के रूप में मजबूत नेतृत्व मिला है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत मां परम वैभव की शिखर को प्राप्त कर रहा है तथा वैश्विक स्तर पर अपना विशिष्ट पहचान बना रहा है। अन्य देश मोदी जी के जनकल्याण कार्यों की सराहना कर रहा है तथा कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। देवांगन ने कहा कि मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां प्रत्येक देशवासियों को गौरवान्वित कर रहा है चाहे वह पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देना हो, धारा 370 को समाप्त करना व राम मंदिर का निर्माण हो इत्यादि। मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है। सरकार की हर योजना गांव, गरीब व किसान के जीवन में खुशहाली ला रही है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण यादव ने कहा कि लोक कल्याण का हर कार्य आज बिना किसी भेदभाव से किया जा रहा है। आज मोदी सरकार 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है। सरकार की हर घर नल जल योजना, पक्का आवास, हर घर शौचालय, पक्के सडक़ो का जाल, योग दिवस, गैस कनेक्शन सहित कई उपलब्धियां अद्वितीय है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, मंडल अध्यक्ष नारायण यादव, युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन, परदेसी राम साहू, सरपंच देवकुमार साहू, टी.आर वर्मा, बुल्ला महाराज, मुरारी सेन, ओम प्रकाश सेन, नारायण साहू, भूपेंद्र सोनी, धीरज साहू, अशोक साहू, जयप्रकाश साहू, चैन सिंह चौहान, गजाधर निषाद, प्रहलाद साहू, जगदीश साहू, संतराम निर्मलकर, हीरामन सिन्हा, मनहरण साहू, रामशरण चक्रधारी, ईश्वरी देवांगन, वीरेंद्र साहू, प्रितेश साहू सहित अनेक ग्रामीणजन मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अगस्त। सावन के पांचवे सोमवार को भक्तों ने भगवान शिव को प्रसन्न करने उनके चरणों मे बेलपत्ता और धतूरा अर्पण कर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। सोमवार को कुलेश्वर महादेव और भूतेश्वरनाथ की नगरी गरियाबंद भक्ति से सरोबार रही। राजिम से लेकर गरियाबंद तक सडक़ में कावडिय़ो की टोली देखने को मिली।
बोल बम के नारों के साथ कावडिय़ा अपने कावड़ में जल लेकर उत्साह के साथ आगे बढ़ते दिखे। वहीं कई शिव भक्त डीजे की धुन में नाचते गाते थिरकते भी नजर आए।
भगवान भुतेश्वरनाथ महादेव के दर्शन करने गोबरा नवापारा के शीतला पारा वार्ड 20 से लगभग 250 भक्तो पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी के सानिध्य में दर्शन लाभ लिया। भुतेश्वर नाथ दर्शन के पश्चात भक्तों ने सिरकट्टी आश्रम स्थित श्री राम मंदिर का दर्शन कर पूज्य गुरुदेव गोवर्धन शरण व्यास का दर्शन लाभ भी लिया। यात्रा में पार्षद पदमनी सोनी, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी, मुकेश निषाद, लीला साहू, राजेश यादव, राजा साहू, बल्ला, साहू, धरम साहू, राम स्वरूप सेन, रामविशाल तारक सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अगस्त। रायपुर रोड स्थित कलाम कोठी नवापारा में 11 अगस्त को विहंगम योग संत समाज के शताब्दी समारंभ महोत्सव 25000 स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के निमित्त स्वर्वेद कथा अमृत के प्रवर्तक श्री पूज्य संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के पावन सानिध्य में कश्मीर से कन्याकुमारी तक राष्ट्रवादी संकल्प यात्रा के तहत स्वर्वेद कथा का आयोजन किया जा रहा है।
श्री संतों का विहंगम योग शताब्दी समारोह महोत्सव 25000 कुण्डी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के निमित्त स्वर्वेद कथामृत के प्रणेता पूज्य संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के पावन सान्निध्य में कश्मीर से कन्याकुमारी तक राष्ट्रव्यापी 11 अगस्त सुबह 11 बजे संकल्प यात्रा जय स्वर्वेद कथा। हर्ष एवं उल्लास के साथ सन्देश में बताया कि विहंगम योग संत समाज के 100 वें वार्षिकोत्सव को इस वर्ष शताब्दी समारम्भ महोत्सव के रूप में 17 एवं 18 दिसम्बर 2023 (मार्गशीर्ष शुक्ल पञ्चमी पष्ठी) को स्वर्वेद महामन्दिर धाम, उमरहाँ, वाराणसी में बहुत ही भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर विशालतम 25000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का वृहद आयोजन किया जाएगा। नवापारा कलाम कोठी में आयोजित कथा की तैयारी में संस्था के संभाग संयोजक पुरुषोत्तम लाल सपहा, आरएन साहू रायपुर, दिलीप प्रजापति, आरके तारक, शेखर साहू कुम्हारी, अमीर चंद साहू परसदा (जोशी) पूरन लाल साहू, सेवक राम साहू सेमरा, परदेसी राम साहू नवापारा सहित अनेक गुरु भाई कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है।
नवापारा-राजिम, 7 अगस्त। गोबरा नवापारा नगर पालिका के सीएमओ संतोष विश्वकर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश अनुसार नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा में भी फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली का द्वितीय चरण विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का आयोजन 2 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक किया जाएगा। जिसके तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज करने नाम स्थान पता सुधार करवाने मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटवाने नवीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने, आधार नंबर को मतदाता परिचय पत्र में जोडऩे एवं दिव्यांग मतदाता के रूप में स्वयं को चिन्हित करने हेतु आवेदन किया जा सकता है। इस कार्य हेतु मतदान केंद्रों में 12 एवं 13 अगस्त तथा 19 एवं 20 अगस्त को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
नवीन मतदाता बनने के लिए फार्म 6 आधार से मतदाता पहचान पत्र जोडऩे के लिए फार्म 6इ मृत एवं स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने के लिए फार्म 7 संशोधन स्थानांतरण एवं प्रतिस्थापन इपिक प्राप्त करने के लिए फार्म 8 भरे तथा अधिक जानकारी हेतु वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं एवं वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करें इस इस प्रकार से मतदाता गन उपयोग कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य वक्ता जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र जनता के मन की बात पर आधारित होगा। इसके लिए आम जनता से सुझाव संकलित करें।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने भाजपा ने पुरजोर प्रयास किया है तथा आगे भी करती रहेगी। श्री बजाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास विरोधी पार्टी है, उसने जनता को हमेशा धोखा दिया जबकि भाजपा ने छत्तीसगढ़ को विकसित किया तथा जनता की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त किया।
श्री बजाज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों का सभी शक्ति केंद्रों में सम्मेलन होगा जिसमें मंडल व जिले के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगें। बैठक में परदेसी राम साहू, व्यासनारायण साहू, दयालु गाडा, फुल जी साहू, नवल साहू, नाथूराम साहू,टिंकू सोनी, रेशम हुंदल, धीरज साहू, बल्लू सोनी, आशीष गोलछा, चंदू जैन, मायाराम साहू, तरुण बाफना, अन्नपूर्णा देवांगन, किरण सोनी, संतोषी कंसारी, नीता धिवर ,अनीता देवांगन, पद्मनी सोनी, उमा कंसारी, प्रभा बांसवार, हेमलता टांडिया, सरोज साहू, शांति साहू, हर्षा कंसारी, गीता राजपूत, प्रेम साधवानी, सेवाराम साहू, गीता राजपूत, श्याम लाल साहू, नरेंद्र साहू, दयाराम साहू, तुकाराम साहू, कमल नारायण साहू, सिंटू जैन, अनुज राजपूत, मुकेश निषाद हेमलाल चक्रधारी, दिलीप देवांगन, रमेश साहू, गोपाल साहू, चेतन साहू, झाडूराम सिन्हा, द्विज राम साहू, आत्मा राम साहू, समारू साहू,दीपक साहू, हीरालाल साहू, गुहा राम साहू, योगीराज शर्मा, रोहित सेन, भूषण सोना, डॉ रमेश सोसाइटी, दुकालू चक्रधारी, ओम प्रकाश साहू, हेमलाल साहू, गिरधर साहू पूरन लाल साहू, विष्णु प्रसाद ध्रुव, खिलावान साहू, अंबे कंसारी, दौवा साहू, बाबूलाल कंसारी, बाबूलाल यादव, मानोनोहर यादव, प्रेमलाल सेन, शेखर साहू, रामकुमार साहू, युवराज तारक, मोहन साहू, ब्रिज राम साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ उपस्थित थे।
सैकड़ों कार्यकर्ताओं समेत शिवभक्त हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अगस्त। सावन के पांचवे सोमवार को अभनपुर क्षेत्र के विधायक धनेन्द्र साहू अपने हजारों समर्थक एवं शिवभक्तों के साथ पंचकोशी यात्रा के लिए बुलेट बाईक में निकले। केसरिया वस्त्र धारण किए विधायक श्री साहू त्रिवेणी संगम के बीच स्थित भगवान कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर अभिषेक पूजा अर्चना किया। उसके बाद बाजे-गाजे के साथ पंचकोषी यात्रा के लिए निकले। सैकड़ों मोटर साइकिलों के अलावा दर्जनों चारपहिया वाहन यात्रा के पीछे-पीछे साथ चल रहे थे। सुबह 7.30 बजे श्री साहू सबसे पहले राजिम संगम से जल लेकर कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। यहां पूजा अर्चना कर पटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।
श्री साहू के काफिले में हृदय साहू नंदी का वेश धारण कर चल रहे थे, जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। सुबह भक्तों की भीड़ कुलेश्वर महादेव में जलाभिषेक के बाद डीजे पर शिव भजनों के साथ बाइक सवार यात्रा पटेश्वरधाम पहुंचे। इसके बाद चंपेश्वर महादेव में चम्पारण पहुंचे। यहां पर भी बहुत ही श्रद्धाभाव के साथ भगवान भोलेनाथ के जयकारे के बीच जलाभिषेक किया गया। इसी तरह बम्हनेश्वर महादेव, फणीकेश्वर महादेव और अंत में कोपेश्वर महादेव में जलाभिषेक के लिए निकले। यात्रा में प्रमुख रूप नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, कांग्रेस नेता प्रवीण साहू,सोसायटी अध्यक्ष चन्द्रहास साहू,शिखर चंद बाफना, चंद्रहास साहू, मंगराज सोनकर, रामा यादव, राजा चावला, राकेश सोनकर, निर्माण यादव, सौरभ सोनी, विनोद कंडरा, यशवंत साहू,सुनील जैन, गोपाल साहू,रामकुमार हिरवानी, मंडी अध्यक्ष नवापारा गोपेश ध्रुव, मंडी उपाध्यक्ष एवं नवागांव सरपंच भागवत साहू, कृष्ण चक्रधारी, हीराबाई साहू, अंजनी साहू, संजय चक्रधारी, बिंदु बाई, पीलू राम सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं एवं शिवभक्त शामिल हुए।
विधायक ने जताया आभार
पंचकोशी धाम में यात्रा के लिए निकले विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि उनकी यह यात्रा हर साल होती है। वे भगवान भोलेनाथ से छत्तीसगढ़ व अभनपुर क्षेत्र की खुशहाली, विकास और संपन्नता के लिए प्रार्थना करते हैं। इस बार की भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र की जनता का स्नेह, प्यार व आशीर्वाद है। उन्होंने इस पंचकोशी यात्रा में शामिल होने वाले कई हजारों समर्थकों व शिवभक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 अगस्त। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये गिरीश कुमार शर्मा को आज भारत ग्रो फॉउंडेशन द्वारा इंदौर में भारत श्री राष्ट्रीय सम्मान 2023 प्रदान किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एयर मार्शल शशिकर चौधरी, विशेष अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल बी .एस. सिसोदिया इंडियन आर्मी, मुख्य सेलिब्रिटी बॉलीवुड स्टार मुस्ताख खान एवं टी वी स्टार सुनील थे।
इंदौर में आयोजित इस सम्मान समारोह में देश भर के अनेक सम्मानीय जनों को अपने अपने क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये सम्मानित किया गया, जिसमे शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी विकासखण्ड एवं जिला गरियाबन्द में शिक्षकीय कार्य कर रहे गिरीश कुमार शर्मा, सहायक शिक्षक (एल. बी.) को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये भारत ग्रो फॉउंडेशन द्वारा भारत श्री राष्ट्रीय सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरीश कुमार शर्मा को 2019 में मुख्यमंत्री शिक्षक अलंकरण पुरस्कार शिक्षा दूत, कोविड 19 के समय ऑन लाइन क्लास एवं मोहल्ला क्लास में विशेष योगदान के लिये जिलाधीश द्वारा सम्मान प्रदान किया जा चुका है साथ ही 26 जनवरी 2023 में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, राज्योत्सव, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक, युवा महोत्सव के मंच संचालन के लिये भी जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
श्री शर्मा ने पूरे विद्यालय में प्रिंट रिच वातावरण बना अपने विद्यालय को एक नया रूप दिया है उनके द्वारा जो शाला की बाहरी दीवारों को रेलगाड़ी के डिब्बे का रूप दिया गया है उसने सबको अपनी ओर आकर्षित किया है साथ ही उनके इस नवाचार से बच्चों के मन में विद्यालय आने के लिये एक अलग ही उत्साह देखा गया। गिरीश कुमार शर्मा ने इस सम्मान का श्रेय अपने दादा- दादी, माँ- पिता जी के आशीर्वाद , आत्मीय जनों के स्नेह और उच्चाधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में भारत श्री राष्ट्रीय सम्मान 2023 मिलने पर जिला शिक्षाधिकारी डी. एस. चौहान, जिला मिशन समन्वयक के. एस.नायक, प्रभारी जिला खेल अधिकारी श्याम चंद्राकर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर .पी. दास, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा एवं शिक्षकों ने गिरीश कुमार शर्मा को बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 अगस्त। प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच के द्वारा राजधानी रायपुर के वृंदावन सभागृह में प्रदेश स्तरीय सशक्त नारी शिखर सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत थे। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ भवन कर्मकार संन्निर्माण मंडल के अध्यक्ष सुशील संन्नी अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. नलिनी मढ़रिया, साधना शर्मा, अरुणा चौबे व नीता डूंमरे मौजूद थी। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 100 नारी शक्तियों का सम्मान किया गया। जिनमें अंचल की छ: नारी शक्तियों मंजू देवांगन शिक्षिका नवाचार व कबाड़ से जुगाड़, रूपाली अग्रवाल व तनु मिश्रा सामाजिक कार्य, माधुरी भट्ट गीत संगीत, सुनीता साहू, अनामिका गोस्वामी दिव्यांग जनों की संस्था संकल्प सेवा संस्थान को सशक्त नारी शिखर सम्मान से नवाजा गया। सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र संस्था की ओर से प्रदान किये गए।
इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा की नारी सृष्टि की जननी है महिलाएं आधी नहीं वरन पूरी दुनिया का प्रतिनिधित्व करती हैं।
आज महिलाएं जीवन व समाज के प्रत्येक क्षेत्र में नई उपलब्धियां को स्पर्श कर रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सन्नी अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं, श्रमिकों एवं आमजनो हेतु संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के राजेश पराते, शुभम साहू, मनीष अवस्थी, ज्योति शुक्ला, प्रगति पराते, दुष्यंत साहू, तुकाराम कंसारी सहित काफी संख्या में नारी शक्तियां मौजूद थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 अगस्त। अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की सामाजिक पहल नंदघर के अंतर्गत एवं बालको मेडिकल सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में 5 अगस्त को सिलतरा स्थित नंदघर सिलतरा 02 में नि:शुल्क कैंसर जांच एवं सामान्य रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन के माध्यम से 60 से अधिक मरीजों का जांच किया गया एवं कुछ मरीजों की प्रारंभिक जांच के दौरान कैंसर के लक्षण पाए जाने की दशा में बालको मेडिकल सेंटर स्थानांतरित करने हेतु डॉक्टर की टीम द्वारा परामर्श भी दिया गया।
बालको मेडिकल सेंटर से डॉ दामिनी साहू, डॉ शैलेंद्र देशमुख द्वारा मरीजों का उपचार एवं कैंसर स्क्रीनिंग किया गया। साथ ही सहयोग के रूप में सिस्टर ममता और सिस्टर संजना भी उपस्थित रहे। विदित हो कि बालको मेडिकल सेंटर एवं नंद घर परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विगत वर्षों में कुल 12 नि:शुल्क शिविर रायपुर, दुर्ग एवं कबीरधाम में आयोजित किए जा चुके हैं। इस नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग एवं सामान्य रोग शिविर में उचित प्रबंधन के लिए नंदघर टीम के समस्त कार्यकर्ता एवं बी.एम.सी. से विपेन्द्र सिंह राजपूत और हरप्रीत भारी मौजूद थे जिनके द्वारा बालको मेडिकल सेंटर में उपलब्ध उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक सभी को दिया गया।
गरियाबंद, 6 अगस्त। बीते तीन दिनों से पांडुका परिक्षेत्र अंतर्गत दो हाथी ग्राम कुम्हरमरा से तौरेंगा के बीच खेत में विचरण कर रहे हैं। संवेदनशील ग्राम को सतर्क किया गया है। हाथी अभी वन परिक्षेत्र पांडुका स्टाफ एवं हाथी मित्र दल राजिम की निगरानी में है, वहीं गाँव में मुनादी करा ग्रामीणों को सतर्कता बरतने कहा जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 अगस्त। देवभोग के प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में अव्यवस्था पाये जाने पर छात्रावास अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गरियाबंद ने अधीक्षक अभिजीत अवस्थी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर आकाश छिकारा ने गुरुवार को प्री-मैट्रिक आदिवासी छात्रावास देवभोग का आकस्मिक निरीक्षण किया था। उन्होंने छात्रावास में बच्चों के रहने और पढऩे के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के संधारण, स्टॉक पंजी का अद्यतीकरण में में कमियां पाई गई थी। संस्था संचालन में कमी पाये जाने के कारण कलेक्टर श्री छिकारा ने अधीक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये थे।
कलेक्टर के निर्देश उपरांत अधीक्षक को नोटिस जारी कर दिया गया है। जारी नोटिस अनुसार छात्रावास में अव्यवस्था अधीक्षक के पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, उदासीनता, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक है। यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है। अधीक्षक को तीन दिनों के भीतर सहायक आयुक्त के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। इसके अभाव में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 अगस्त। शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सांस्कृतिक एवं युवा गतिविधियां प्रभारी श्रीमती श्वेता खरे के नेतृत्व में कॉलेज की छात्राओं ने नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में आयोजित क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया।
राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली एवं विधि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह कार्यशाला मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं अतिथि स्वागत के साथ प्रारंभ हुई। हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ वीसी विवेकानंदन ने अपनी प्रभावी लघु कथाओं के माध्यम से छात्राओं को नैतिक शिक्षा दी। संस्था के 42 छात्राओं ने ‘‘संचार कौशल’’ व ‘‘समय प्रबंधन’’ पर डॉ उदय शंकर पणिकर सहायक प्राध्यापक आईटी भिलाई एवं ‘तनाव प्रबंधन’ पर मिस अपूर्वा शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर एचएनएलयू से मार्गदर्शन प्राप्त किया। इसके पश्चात जीवन सागर सहायक प्राध्यापक एचएनएलयू ने लीडरशिप पर छात्राओं को बहुत ही सरल और रोचक रूप से अपनी बात समझाई। प्रदीप बर्मन सहायक प्राध्यापक ने कैरियर डेवलपमेंट पर महत्वपूर्ण जानकारियां रोचक ढंग से प्रदान की। डॉ अतुल एस जयभय सहायक प्राध्यापक एचएनएलयू ने सोशल मीडिया के सावधानीपूर्वक प्रयोग एवं डिजिटल साक्षरता से छात्राओं को परिचित कराया। इसके पश्चात प्रतिभागी 42 छात्राओं को एवं श्रीमती श्वेता खरे सहायक अध्यापक अंग्रेजी को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। महिलाओं के इस उन्मुखीकरण की कार्यशाला का सकारात्मक परिणाम संस्था की छात्राओं में उत्साह एवं प्रसन्नता के रूप में परिलक्षित हो रहा था। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमएल वर्मा, नैक इंचार्ज डॉ. गोवर्धन यदु एवं पूरे महाविद्यालय परिवार ने छात्राओं की सहभागिता में उनका उत्साहवर्धन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 अगस्त। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोमा में बच्चों के झिझक को दूर करने एवं आत्मविश्वास विकसित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन गरियाबंद के अभिनव पहल से जिले के समस्त शालाओं में बोलेगा बचपन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।
संस्था के वरिष्ठ शिक्षक किशोर निर्मलकर ने बताया कि बोलेगा बचपन कार्यक्रम के अंतर्गत मिडिल स्कूल कोमा में बेग लेस डे शनिवार 5 अगस्त को छात्र छात्राओं के बीच भाषण, निबंध लेखन एवं श्रुति लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त तीनों विधाओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। निबंध विद्या में बच्चों को गरियाबंद जिला की गौरव गाथा विषय पर लेखन करने के लिए दिया गया। भाषण विद्या में बच्चों को वर्षा ऋतु विषय पर भाषण बोलने को कहा गया। श्रुतिलेख विधा में बच्चों को कहानी बोलकर श्रुतलेख लिखाया गया। प्रत्येक विधा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। भाषण कु. करिश्मा साहू कक्षा छठी प्रथम, कु भारती साहू कक्षा आठवीं द्वितीय, जगन्नाथ साहू कक्षा सातवीं तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कु.प्रेरणा साहू सातवीं, द्वितीय हेमराज साहू आठवीं एवं तृतीय कु कोयल साहू सातवीं रही।
श्रुतलेख में प्रथम सिान पर तेजस साहू आठवीं, द्वितीय कु खुशी साहू आठवीं एवं तृतीय हिमांशी साहू आठवीं रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्रधान पाठक मोहित कुमार मिश्रा, किशोर निर्मलकर, चंद्ररेखा साहू, मधुबाला वर्मा, दीप्ति मिश्रा गंडेचा, पिंकी पटेल सहित स्कूल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
गरियाबन्द, 6 अगस्त । सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद में रसायन शास्त्री महान वैज्ञानिक डॉ. प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती पर विद्यालय में विज्ञान दिवस मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि - गौतम बिजेकर ( प्रभारी प्राचार्य- फुलकरा ) अध्यक्षता- रिखी राम यादव ( सह सचिव- भूतेश्वर नाथ बालसंस्कार समिति ) विशेष अतिथि- दीप्ति वर्मा( व्याख्याता- जीव विज्ञान श्रद्धा पब्लिक स्कूल गरियाबंद ) कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती मां सरस्वती छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गौतम बिजेकर ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने आप वैज्ञानिक हैं । हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का लक्ष्य भी कहती है कि प्रत्येक विद्यार्थी को अन्वेषण विधि खोज विधि वैज्ञानिक विधि विकसित करना है , तभी शिक्षा सार्थक होगा.। निश्चित ही आज के विद्यार्थी मे विज्ञान के प्रति रुचि जागे विषय रुचिकर हो आज के नन्हा वैज्ञानिक आगे चलकर हमारे देश की विकास में प्रगतिमान होंगे. ।
विशेष अतिथि दीप्ति वर्मा ने भी विज्ञान विषय के प्रति रुचि जागृत करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन ही श्रेष्ठ होता है यदि विद्यार्थी जीवन कुछ कबाड़ से जुगाड़ बना कर. सीख जाए आगे चलकर निश्चित ही वैज्ञानिक बनेंगे. कार्यक्रम में सबसे खास बात यह रही अनुराग सोनी कक्षा द्वादश कि भैया द्वारा चन्द्रयान 3 का मॉडल निर्माण किया था जो सबसे ज्यादा आकर्षक और चर्चा का विषय रहा. क्योंकि आज प्रात: ही सबसे पहले गरियाबंद जिला की कलेक्टर महोदय एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा चन्द्रयान 3 मॉडल अनुराग सोनी द्वारा बनाए गए मॉडल को संयुक्त क्लेल्ट्रोरेट गरियाबंद में चन्द्रयान 3 का मॉडल प्रस्तुत किया वही आगामी स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस ग्राउंड में प्रदर्शनी में शामिल किया गया है.।
आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय के जन्मदिन पर विज्ञान दिवस के अवसर पर कबाड़ से जुगाड़ चन्द्रयान-3 मॉडल का लांच विद्यालय में किया गया.
अनुराग सोनी ने अपने अनुभव में बताया कि यह प्रेरणा कुछ दिन पहले ही इसरो सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से चन्द्रयान -3 सफल. अंतरिक्ष में भेजा गया और इसरो के चेयरमैन के एम सोमनाथ तथा वहां के वैज्ञानिकों विचार और उनके प्रेरणा से एवं विद्यालय के आचार्य दिदिया माता पिता एवं परिवार प्रेरणा स्रोत रहें जिनके प्रेरणा से सम्भव हो सका।
इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम हुए, जिसमें से चित्रकला. रंगोली. गीत भाषण. कविता. प्रश्न मंच. कार्यक्रम में. भैया बहन बढ़-चढक़र भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री मानिक लाल साहू( राजिम विभाग. समन्वयक ) प्राचार्य . आचार्य दिदिया. पूर्व छात्र. अभिभावक वृंद. एवं भैया बहन उपस्थित रहे.
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 अगस्त। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी उपनाम वाली टिप्पणी के संबंध में 2019 के मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का शुक्रवार को स्वागत करते हुए आतिशबाजी व मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
शुक्रवार को राहुल गाँधी पर शीर्ष अदालत के फैसले का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए तिरँगा चौक पर कांग्रेसियों द्वारा आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियां मनाई जश्न। इस दौरान वरिष्ठ कनिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।