गरियाबंद

एनएसएस शिविर में नशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा
19-Jan-2026 4:20 PM
एनएसएस शिविर में नशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 19 जनवरी। चम्पारण में 18 से 24 जनवरी तक सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए प्राचार्य डॉ.शोभा गावरी एवं उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा ने शिविर के स्वयंसेवकों के जत्था को रवाना किया और शिविर की सफलता की शुभकामनाएं दीं। नशामुक्त समाज के लिए युवा विषय को अंजाम देने के लिए स्वयंसेवक निकल पड़े हैं। ग्राम चम्पारण पहुंचने पर सरपंच अनिल साहनी,दुष्यंत साहू उप-सरपंच, विशाल साहू,प्रवीण कल्ला जनपद पंचायत प्रतिनिधि व,रिखीराम निषाद, भानेश्वर साहू,नोमेश साहू, गणमान्य नागरिक एवं ग्राम के सैकड़ों युवाओं ने स्वयंसेवकों का स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच अनिल साहनी ने बताया कि शिविरार्थियों द्वारा गांव में जन जागरूकता एवं नशामुक्त समाज अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही महिला कमांडो को साथ लेकर नशा उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा।


अन्य पोस्ट