गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 19 जनवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायपुर द्वारा कलेक्टर रायपुर व डीईओ रायपुर को शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, संचालक के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ने बताया है कि दिए गए ज्ञापन में मांग किया गया है कि विद्यालयों में मोबाइल-नेट सुविधा व बायोमेट्रिक पंच मशीन उपलब्ध करवाया जाए। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति मोबाइल एप से दर्ज कराने का निर्णय व्यवहारिक नहीं है और यह शिक्षकों की निजता एवं वित्तीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय है, निजी मोबाइल के माध्यम से उपस्थिति लेना अत्यंत आपत्तिजनक है व शिक्षकों के मोबाइल निजी हैं, निजी मोबाइल से शासकीय उपस्थिति दर्ज कराना निजता के अधिकार का उल्लंघन है, यदि शासन को बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करना है, तो प्रत्येक विद्यालय में बायोमेट्रिक (पंच) मशीन एवं स्थायी इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा विभिन्न विषयों पर भी ज्ञापन सौंपा गया जिसमें डीपीआई के निर्देशानुसार व्याख्याता पदोन्नति मे छुटे हुए रायपुर जिले के पात्र शिक्षक एलबी का पदोन्नति प्रस्ताव रिव्यू डी.पी.सी.के लिए लोक शिक्षण संचालनालय को भेजने,शिक्षक पंचायत संवर्ग मे रहते हुए सीजी टेट उत्तीर्ण हुए शिक्षक एलबी संवर्ग की सर्विस बुक मे योग्यता जोडऩे के लिए समस्त बीईओ को निर्देश करने शाला मे रिक्त प्रधान पाठक के पद पर शीघ्र पदोन्नति करने सहित विभिन्न विषयों पर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री योगेश सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा सहित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


