दन्तेवाड़ा

चोरी की बाइक सहित युवक बंदी
21-Jul-2021 9:06 PM
 चोरी की बाइक सहित युवक बंदी

   भिलाई से चोरी कर बचेली में बेचने की कोशिश    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 21 जुलाई।  चोरी की बाइक सहित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 पुलिस के अनुसार 20 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि बचेली के नरनारायण होटल के बाजू में खान मोटर साइकिल रिपेयरिंग दुकान में मुकुल चौधरी नामक युवक एक पल्सर मोटर साइकिल सुधारवाकर बेचने के लिए ग्राहक देख रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर मोटर मेकेनिक चंदु उर्फ युसुफ खान से वहां खड़े पल्सर मोटर साइकिल के बारे में पूछताछ करने पर पास ही खड़े मुकुल द्वारा बाइक को बनवाने लाना बताया। मौके पर मुकुल  से मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा, जिसे अभिरक्षा में लेकर  पूछताछ करने पर मोटर साइकिल को भिलाई से चोरी कर बचेली में खराब होने पर खान मोटर साइकिल गैरेज में रिपेयर कर लाना व बेचने कके लिए ग्राहक का इंतजार करना बताया।

मोटर साइकिल का वैध कागजात नहीं होने व चोरी की बाइक होने की आशंका पर आरोपी मुकुल चौधरी (20) पिंटू पारा वार्ड 1 बचेली के कब्जे से काले रंग का पल्सर मोटर साइकिल कं्रं. सीजी 07 ई बीई 8090 को जब्त कर उसको गिरफ्तार किया गया।

मामले में जब्त काले रंग का पल्सर मोटर साइकिल क्रं. सीजी 07 बीई 8090 के वाहन स्वामी निलेश कुजुर द्वारा थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर में 15 दिसंबर 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया हुआ है। उक्त कार्रवाई में एसडीओपी देवंाश राठौर किंरदुल के नेतृत्व में बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले, उपनिरीक्षक कैलाश साहु, केशव ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक के. सीमंाचलम, आरक्षक भरत मरावी, दिलीप साय, भुनेश्वर भंडारी की सराहनीय भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news