दन्तेवाड़ा
लॉकडाउन के दौरान घरों में रहकर अल्लाह की इबादत
11-May-2021 8:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
माह-ए-रमजान का 28 वां दिन
बचेली, 11 मई। रहमत और बरकत की बारिश का महिने कहे जाने वाले माह ए रमजान को मंगलवार को 28 दिन हो गये। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा रोजा रखा जाता है। रोज़ा सुबह सहरी के साथ रखा जाता है और इफ्तार के साथ खत्म किया जाता है।
नगर में इस वक्त लॉकडाउन लगा हुआ है मस्जिद बंद है, इस दौरान लोग घरों में ही रहकर अल्लाह की इबादत कर रहे है। रोजा रखकर मुस्लिम समुदाय द्वारा नमाज के बाद मुल्क की अमन व तरक्की एवं इस कोरोना वायरस से मुक्त करने की दुआ की जा रही है। इस पर्व में रिश्तेदारों व करीबियों को मोबाइल फोन व डिजिटल माध्यम से मुबारकबाद दी जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे