राजनांदगांव

अस्पताल-कोरोना सेंटर में करें स्टॉफ की भर्ती- कलेक्टर
13-Apr-2021 10:07 PM
अस्पताल-कोरोना सेंटर में करें स्टॉफ की भर्ती- कलेक्टर

चिन्हांकित स्थानों में ले सैम्पल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अप्रैल।
दिग्विजय स्टेडियम स्थित सेंटर वार रूम में कलेक्टर टीके वर्मा ने सोमवार को कोविड-19 लॉकडाउन की समीक्षा करते कहा कि जिले के राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़ और छुईखदान में कोविड-19 के केस ज्यादा आ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि चिन्हांकित स्थानों में आरटीपीसीआर एवं ट्रूनॉट के ज्यादा सैम्पल लें। उन्होंने कोविड-19 जांच की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने कार्यों की पूरी जानकारी रखें और दिनभर की गतिविधियों की जानकारी देंगे, ताकि कोरोना से लड़ाई के लिए रणनीति तैयार की जा सके।  उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटर में स्टाफ की भर्ती प्राथमिकता से करें। इसके लिए मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग स्टॉफ को भी लेना है। मानव संसाधन की कमी नहीं होनी चाहिए। सभी एसडीएम जहां ज्यादा केस हैं, वहां कंटेन्मेंट जोन घोषित करें।

उन्होंने कहा कि सैम्पल लेने वाली जगह पर सुविधाओं पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने सैम्पलिंग किट, लॉकडाउन की स्थिति, कोविड संक्रमित शव के अंतिम संस्कार के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन की गति बढ़ाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 ट्रीटमेंट हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी, उद्याचल राजनांदगांव, प्रेस क्लब, अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा, फतेह सिंह हॉल (गुरूनानक स्कूल) में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ होने से कोविड-19 संक्रमितों का उपचार किया जा सकेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों के लिए डोर-टू-डोर सर्वे कराएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन के मरीजों को उनकी स्थिति के अनुसार उपचार प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी भी लोग सैम्पल देते समय अपने घर का गलत पता दे रहे हंै। जिससे ट्रेस नहीं हो पा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि सैम्पल देते समय नागरिकों का आईडी कार्ड जरूर देखें।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, अपर कलेक्टर  सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, शासकीय मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, राहुल रजक, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रेणु प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, ईडीएम सौरभ मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news