कोरिया

38 लाख के फर्जी बिल में जीएम ऑफिस के अधिकारी-बाबू गिरफ्तार
27-Mar-2021 4:19 PM
38 लाख के फर्जी बिल  में जीएम ऑफिस के  अधिकारी-बाबू गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 27 मार्च।
फर्जी बिल पास कर 38 लाख रुपये के मामले में  शुक्रवार को पोड़ी चिरमिरी पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुईं है। जिसमें जीएम ऑफिस के अधिकारी व बाबू को गिरफ्तार  कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार एसईसीएल में प्राइवेट रूप से विद्यार्थियों के आवागमन में लगीं स्कूल बस को होने वाली राशि में लाखों रुपए का फर्जी बिल लगाकर बस संचालक का सहयोग करने वाले चिरमिरी के जीएम ऑफिस के बिल विभाग में कार्यरत अधिकारी नंदकिशोर व एकाउंटेंट कैलाश दास को मामले में पर्सनल आईडी का इस्तेमाल कर भुगतान  किए जाने की पुष्टि होने पर गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया है। 
उक्त कार्रवाई में चिरमिरी नगर पुलिस अधीक्षक पीपी सिंह थाना प्रभारी पोड़ी जे आर कुर्रे एवं सहयोगी स्टॉफ का योगदान रहा
 


अन्य पोस्ट