कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 मार्च। थाना विश्रामपुरी के होनावण्डी में 3 मार्च को चलित थाना लगाया गया। इस दौरान ग्राम होनावण्डी के सरपंच मनाराम मरकाम, जनपद सदस्य सरिता नेताम, उपसरपंच दलसाय मरई व अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए। जिसमें ग्रामीणों सें रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी गई।
ग्रामीणों को बच्चों पर होने वाले लैंगिक अपराध, बाल मजदूरी, बच्चों के अधिकार तथा सायबर ठगी के बारे में जानकारी दी गयी। ठगी से बचने के तरीके बताए। साथ ही यातायात के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया। गांव में किसी भी प्रकार के अपराध घटित होने पर तत्काल थाना विश्रामपुरी को सूचित करने हिदायत दिया गया। तथा उपरोक्त ग्रामों में चलित थाना लगाने के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग के दौरान ग्राम के युवकों को खेल सामग्री (क्रिकेट सेट, बालीबाल व नेट) व बुजुर्गों को कंबल वितरण किया गया। थाना क्षेत्र में पुलिस चलित थाना लगाने का दिशा निर्देश पर थाना विश्रामपुरी थाना प्रभारी रविशंकर धु्रव, सउनि. भोजराज भास्कर, आर जोहर नेताम, आर अजयदान लकड़ा, नर्मदा मरकाम चलित थाना में सम्मलित रहे।