रायपुर

रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट 5 से, अकबर तैयारी देखनेे पहुंचे
03-Mar-2021 7:38 PM
 रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट 5 से, अकबर तैयारी देखनेे पहुंचे

  5, 9 व 13 को भारत का अन्य टीम से मुकाबला   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 मार्च। परिवहन, पर्यावरण और वन मंत्री मो. अकबर ने मंगलवार को नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर 5 मार्च से शुरू हो रहे ‘रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज’ क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लिया।

श्री अकबर ने स्टेडियम में राज्य शासन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और छत्तीसगढ़ के नागरिकों को इस वल्र्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने को कहा, जिससे खिलाड़ी और दर्शक सुखद अनुभूतियों को लेकर छत्तीसगढ़ से वापस लौटे। उन्होंने यहां चल रही तैयारियों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत सहित 6 देशों की टीमें भाग ले रही हैं। 5 मार्च से टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रारंभ होगा। 5, 9 और 13 मार्च को भारत का अन्य टीम से मुकाबला होगा। 17 मार्च को पहला और 19 मार्च को दूसरा सेमी फाइनल मैंच होगा। 21 मार्च को फाइनल मैच होगा।   उल्लेखनीय हैं कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खिलाडिय़ों आना प्रारंभ हो गया है। खिलाड़ी स्टेडियम में प्रेक्टिस भी कर रहें है।

अवलोकन के अवसर पर विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर दीपांशु काबरा, डॉ आनंद छाबड़ा, कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन, अजय यादव, डॉ. गौरव सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप, मुंबई के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news