दन्तेवाड़ा

स्वच्छता पखवाड़ा, नगर में निकाली स्वच्छता रैली
25-Feb-2021 9:23 PM
स्वच्छता पखवाड़ा,  नगर में निकाली स्वच्छता रैली

बचेली, 25 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत 25 फरवरी को नगर पालिका परिषद बड़े बचेली द्वारा नगर में स्वच्छता रथ एवं रैली निकालकर दुकानदारों एवं आम नागरिकों को प्रतिबंधित कैरी बैग का उपयोग न करने एवं कागज या जूट से निर्मित कैरी बैग का उपयोग करने तथा नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का अभियान चलाया गया।

पालिका अध्यक्ष  पूजा साव ने बताया कि हमारा निकाय नगर पलिका परिषद बचेली स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भाग लिया है। जिसमे निकाय को अधिक से अधिक प्राप्त करने के लिए हम आम नागरिकों की जिम्मेदारी निभनी होगी। जिसमे सभी दुकानदारो, व्यपारियो से अनुरोध है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक, पन्नी का उपयोग न करे। खाघ समाग्री पैक करने के लिए इको फैंडली कैरीबैग प्रयोग करे। बाजार जाते समय घर से थैला लेकर निकले। भवन निर्माण समाग्री, मिट्टी मलबा आदि नालियो, सडक़ो के किनारे एकत्र न होने दे। जल का अपव्यय रोके एवं जल स्त्रोत के पास स्वच्छ रखे। घरो से निकलने वाले गीला कचरा को हरा डस्टबीन एवं सुखा कचरा को नीला डस्टबीन में डालकर स्वच्छता दीदीयों का देवे। सफाई की आदत जन सामान्य में डालें एवं गंदगी इधर-उधर नहीं फैले। शौच के लिए केवल शौचालय का उपयोग करें। उपाध्यक्ष उस्मान खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल सहित सभी पार्षद, एल्डरमैन तथा पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news