कोण्डागांव

जंगल में फांसी पर लटकी युवक की लाश, शिनाख्त नहीं
25-Feb-2021 9:14 PM
 जंगल में फांसी पर लटकी युवक की लाश, शिनाख्त नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 25 फरवरी। अनंतपुर के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक की शिनाख्त में पुलिस जुटी  है।

पुलिस के अनुसार, विगत 12 फ रवरी को देवरबाल थाना अनंतपुर के जंगल में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अज्ञात पुरूष की पेड़ पर लटका हुआ शव होने की सूचना थाना प्रभारी अनंतपुर को दी गई।  रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा 12 फ रवरी को मर्ग दर्ज कर पंचनामे की कार्यवाही की गई। स्थानीय ग्रामीणों के पूछताछ के पश्चात उक्त युवक के ग्रामवासी ना होने की पुष्टि की गई। मृत युवक की आयुु 35-40 वर्ष व कद 160 सेमी बाल काले छोटे, रंग सांवला, शरीर साामान्य, चेहरा गोल था एवं युवक द्वारा भुरे रंग की जेकेट एवं हल्का लाल चेकदार शर्ट, संतरा रंग की टी-शर्ट एवं काले रंग का लोवर पहना हुआ था। मृतक के कमर में पीले रंग का धागा एवं ताबिज बंधा हुआ है। युवक के 3-4 दिन पूर्व में मृत होने की आंशका पुलिस विभाग द्वारा जताई गई है। शव का अपघटन शुरू हो चुका था जिसे देखते हुए स्थानीय देवरबाल के सरपंच की सहायता से मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पुलिस विभाग ने आम जनता से अपील की है कि, मृतक व उसके परिजनो के संबध में जानकारी होने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम कोण्डागांव नंबर 07786-242033 अथवा थाना प्रभारी अनंतपुर के मोबाइल नम्बर 9424249139 पर संपर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट