कोरिया

जिला व ब्लॉक इकाई के चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा
20-Feb-2021 8:51 PM
जिला व ब्लॉक इकाई के चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा

  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 20 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के द्वारा  18 फरवरी 2021 को समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र-जनकपुर में संघ के सबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया जिसमे कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं और लंबित कार्यों पर विस्तृत चर्चा किया गया। साथ ही संघ के आगामी चुनाव दिनॉक 21/03/21 को लेकर भी चर्चा किया गया जिसमे संघ की सदस्यता, ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव और साथ में ही जिला अध्यक्ष चुनाव के बारे में चर्चा किया गया। इस बैठक में पांचों ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष रमाशंकर साहू, दिलीप पांडे, खुर्शीद, मोहमद सिध्दकी और वर्तमान जिला अध्यक्ष सोमेंद्र मंडल व वरिष्ठ जनो की  उपस्थिति में विस्तृत चर्चा किया गया । आज के बैठक में सर्व सम्मति से सौमेन्द्र मंडल को जिला अध्यक्ष के रूप में प्रस्ताव रखा गया ।  जनकपुर से आर. एस. चेचाम, विदेशी नाहक, ललिता मिंज, रेखा शर्मा, ए. किस्पोट्टा, रीना,  रामायण, आर. के. तिवारी, राम किशोर, अमर सिंह चंदेल, वीरेंद्र शर्मा, राम चन्द्र तिवारी, राम करन, शंकर नाथ बनर्जी, रवि नाहक, ब्रिजेश, बीरेन्द्र साव, भैया लाल बैगा, बीरेन्द्र साहू, सत्येन्द्र सिंह, सूरज बाई की उपस्थिति में किया गया।


अन्य पोस्ट