कोरिया

विधायक कमरो की अनुशंसा पर 2 करोड़ 15 लाख की मिली स्वीकृति
15-Feb-2021 7:04 PM
विधायक कमरो की अनुशंसा पर 2 करोड़ 15 लाख की मिली स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 15 फरवरी। सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने अपने विधानसभा क्षेत्र में फिर 2 करोड़ 15 लाख 91 हजार के विकास कार्यो की सौगात दी है।  विधायक कमरो की अनुशंसा पर भरतपुर सोनहत विधानसभा अंतर्गत पहुंचविहीन क्षेत्रों में  सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करने 2 करोड़ 15 लाख 91 हजार की  प्रशासकीय स्वीकृति मिली है जिसमें ग्राम पंचायत पसौरी-झरिया नाला में मिट्टी के कटाव को रोकने हेतु रिटर्निंगवाल निर्माण 18 लाख, ग्राम पंचायत हस्तिनापुर छापरगढ़हा में रिटर्निंगवाल एवं पुलिया निर्माण 19 लाख, ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ स्कूल से मनेन्द्रगढ़ मार्ग में कलकलिया नाला में मिट्टी के कटाव रोकने हेतु रिटर्निंगवाल निर्माण

20 लाख,  ग्राम पंचायत रोकड़ा -कपरिया से ताराबहरा मार्ग स्थित नोनखरिहा नाला में पुलिया निर्माण 19 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत बिरौरीडाँड़ स्कूल से बस्ती मार्ग में पुलिया निर्माण 7 लाख, ग्राम पंचायत केलुआ-आमादमक मार्ग पर पुलिया निर्माण 18 लाख, ग्राम पंचायत साल्ही-जुड़वानी नाला में पुलिया निर्माण 48 लाख 62 हजार, ग्राम पंचायत हस्तिनापुर नींवडोढ़हा नाला में पुलिया निर्माण11 लाख, ग्राम पंचायत मैनपुर बहरा नाला में पुलिया निर्माण 16 लाख 19 हजार, ग्राम पंचायत सोनहत-पंडो मार्ग में वेस्टवियर के पास पुलिया निर्माण 19 लाख एवं ग्राम पंचायत सोनहत (ओदारी) पटेलपारा मार्ग स्थित खालपारा मार्ग में पुलिया निर्माण हेतु 19 लाख 50 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news