बालोद

बालोद में प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण
27-Jan-2021 4:29 PM
बालोद में प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण

बालोद, 27 जनवरी।  जिला मुख्यालय बालोद में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय वातावरण में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक, सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने प्रात: 9 बजे न्यू पुलिस लाईन, सिवनी बालोद में ध्वजारोहण किया। 

उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। समारोह में हर्ष और उल्लास के प्रतीक के रूप में रंगीन गुब्बारे आसमान की ओर छोड़े गए। प्रभारी मंत्री श्री भगत ने समारोह में कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा राज्य स्वच्छता पुरस्कार का भी वितरण किया। 

इस अवसर पर संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, मिथलेश निरोटी, चंद्रप्रभा सुधाकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  के.विनोद कुजूर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ठाकुर, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, अपर कलेक्टर ए.के.बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट