बालोद

पौधारोपण कर रक्षा का संकल्प
06-Jun-2025 2:37 PM
पौधारोपण कर रक्षा का संकल्प

दल्लीराजहरा, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर नगरपंचायत चिखलाकसा द्वारा आयोजित हरित स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर 10 चिखलाकसा गार्डन में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। लोगों ने पृथ्वी और पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ ली। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष कुंती देवांगन, उपाध्यक्ष राजू रावटे, पार्षद 1 हेम कुंवर तारम, 2 शांतनु मेश्राम, 3 ताराचंद पाथोड़े 5 बसंत कोरेटी 6 खेदू सिंह गौतम 7 भिखी मसीया 8 लल्लू राम टेकाम 9 नूतन दास 10 सुनीता गुप्ता 11 बसंत जैन 12 संध्या शर्मा 13 विमला जैन 14 संतोष  झा 15 लीला डडसेना, विजय डडसेना घनाराम साहू।मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अरविंद नाथ योगी, उप अभियंता राकेश कुमार पाठक स्वच्छता प्रभारी राकेश साहू, सन्नी चौधरी समस्त कर्मचारी स्वच्छता दीदी एवं नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट