बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 12 जून। चार साल से फरार रेप आरोपी को ललितपुर उत्तर प्रदेश से पकडऩे में बालोद पुलिस को सफलता मिली।
थाना बालोद के अपराध क्रमांक 354/ 2021 धारा 363, 366, 370, 376 ,34,भा.द.वी. 4, 5, 6 पॉक्सो एक्ट के प्रकरण में एक आरोपी फरार था, जिसके लिए पूर्व में थाना बालोद से टीम बनाकर ललितपुर ,जाखलौन , उत्तर प्रदेश में दबिश दी गई थी, लेकिन आरोपी फरार होकर घूम रहा था।
पुन: एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी बालोद को निर्देशित किया गया था एवं एक विशेष टीम बनाकर फरार आरोपी के पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया।
टीम द्वारा स्थानीय थाना में जाकर संपर्क कर आरोपी के संबंध में पतासाजी की। फरार आरोपी के संबंध में पता चला कि वह दीपक नाम बदलकर रहता था उसका असली नाम इकर खान है जिनके पिताजी का नाम आजाद है। टीम द्वारा संदेही मानते हुए स्थानीय थाना से संपर्क कर पूछताछ करने थाना लाया गया।