बालोद

सीएम ने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की टेलीफोन डायरेक्टरी का किया विमोचन
18-Jun-2025 4:26 PM
 सीएम ने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की टेलीफोन डायरेक्टरी का किया विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 18 जून। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने 16 जून को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की टेलीफोन डायरेक्टरी का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ को बधाई देते हुए टेलीफोन डायरेक्टरी को आमजनों के लिए बेहद उपयोगी बताया।

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी  ने कहा कि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ विगत 25 वर्षों से टेलीफोन डायरेक्टरी का प्रकाशन करता रहा है इसी तारताम्य में इस वर्ष भी डायरेक्टरी का विमोचन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कर कमलो से किया गया है उन्होंने कहा कि इस डायरेक्टरी के माध्यम से छत्तीसगढ़ के एक कोने के पत्रकार दूसरे कोने के पत्रकारों से सतत संपर्क बनाए रखते हैं और किसी भी विपदा व आपातकाल की स्थिति में पत्रकार एक दूसरे के मदद के लिए तत्पर रहते हैं इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर डायरेक्टरी क्या प्रतिवर्ष प्रकाशन किया जाता है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी, प्रदेश महासचिव  विश्व दीपक राई, प्रदेश संयोजक राजेश मिश्रा, प्रदेश सचिव  मनोज मिश्रा, दुर्ग संभाग अध्यक्ष छगन साहू,जिला अध्यक्ष महासमुन्द स्वप्निल तिवारी, जांजगीर से देवेन्द्र यादव, कोरबा जिलाध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना , सहित छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अन्य सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट