बालोद

ईद उल अजहा पर देश की तरक्की - अमन के लिये मांगी गई दुवाएं
08-Jun-2025 9:11 PM
ईद उल अजहा पर देश की तरक्की - अमन के लिये मांगी गई दुवाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 8 जून। जामा मस्जिद दल्ली राजहरा के सदर (अध्यक्ष) मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शनिवार को ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया गया।

जामा मस्जिद दल्ली राजहरा के ईमाम हाफिज अब्दुल बशीर सहाब ने नमाज से पहले खिताब किया। उन्होंने कहा कि कुर्बानी का मकसद अल्लाह की नजदीकी हासिल करना है ईमाम सहाब ने बताया कि हजऱत इब्राहीम अलैहिस्सलाम ने अल्लाह की रजा से अपने बेटे हजऱत इस्माईल अलैहिस्सलाम को कुर्बान करने का इरादा किया लेकिन अल्लाह की कुदरत से एक दुंबा भेजा गया जो हजऱत इस्माईल की जगह कुर्बान हुआ। जामा मस्जिद दल्ली राजहरा के सदर मुश्ताक अहमद ने कहा कि आज का दिन जानवर को ही जिबा नहीं करना, इंसानी बुराईयों को भी कुर्बानी करने का दिन है जैसे तकब्बुर, हसद, बुग्ज,कीना और नफऱत जैसी तमाम बुराईयों को भी अपनी जिंदगी से दूर करना है यह भी एक अल्लाह की राह में एक कुर्बानी है। उन्होंने कहा आज अल्लाह की बारगाह में मांगने का दिन है आज शुक्राना अदा करने और खुशी मनाने का दिन है गरीबों, मिस्तकीनों की मदद करने का दिन है। ईमाम हाफिज अब्दुल बशीर सहाब ने ईद की नमाज के बाद रियासत व मुल्क की तरक्की अमनों अमान के लिए दुआएं की।

सदर मुश्ताक अहमद ने बताया कि बकरीद पर छोटे, बड़े,बुजुर्ग सभी नए कपड़े पहनकर नमाज के लिए जामा मस्जिद पहुंचे। नमाज से फारिग होकर एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी और कब्रिस्तान जाकर अपने मरहूमीन के लिए दुआएं मगफिरत की। नमाज के बाद जामा मस्जिद कमेटी की तरफ से ठंडे शरबत का इंतजाम किया गया था।

इस मौके पर नयाब ईमाम अकीक नूरी साहब, मौलाना मुनव्वर हुसैन,जनाब हाजी मजीद,जनाब, नैय्यूम खान, जनाब मोहम्मद आरिफ,जनाब हाजी नासिर मुन्ना, जनाब हाजी मोईद सफी, जनाब हाजी अफजल, जनाब अशरफ मेनन, जनाब साऊद आलम, जनाब शेख असलम, जनाब मोहम्मद नवाब बडगुजर, जनाब शफी बख्श, जनाब मुमताज कुरैशी, जनाब राजा हसन, जनाब निजाम भाई, जनाब अब्दुल कादिर, जनाब मोहम्मद फिरोज, जनाब मोहम्मद फारुख, जनाब ईद्दी अहमद, जनाब मुश्ताक अंसारी, जनाब मोहम्मद रफीक, जनाब आलम फौजी आदि  उपस्थिति थे। 


अन्य पोस्ट