बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 26 जून। बालोद जिले के शासकीय प्राथमिक शाला, चिपरा में मंगलवार को निरीक्षण के दौरान भाजपा कुसुमकसा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिन्हा को विद्यालय के प्रधान पाठक सरजू राम ठाकुर शराब के नशे में धुत मिले। इस मामले की शिकायत तत्काल बीईओ से की गई। डीईओ ने कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें केवल जीवन निर्वहन भत्ता मिलेगा।
मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा ने बताया कि वे मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे स्कूल निरीक्षण हेतु पहुंचे थे। इस दौरान दोनों शिक्षक स्कूल में उपस्थित थे, लेकिन प्रधान पाठक अपने कक्ष में बैठकर शराब पी रहे थे। उनके आसपास शराब की गंध फैली हुई थी और वे स्पष्ट रूप से नशे की हालत में बातचीत कर रहे थे।
बताया जाता है कि यह पहला मामला नहीं है-पूर्व में भी शराब पीने की शिकायतों के चलते सरजू राम ठाकुर को निलंबित किया जा चुका है।
मंडल अध्यक्ष ने अपने मोबाइल से वीडियो और तस्वीरें लेकर विभागीय अधिकारियों को साक्ष्य स्वरूप सौंप दी हैं, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी है। वायरल वीडियो में योगेंद्र सिन्हा प्रधान पाठक को फटकारते हुए यह कहते दिख रहे हैं यह स्कूल है या घर, जो शराब पीकर आए हंै? इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर को भी औपचारिक शिकायत भेजी गई है।
मामले को लेकर शिक्षा विभाग में हलचल मची हुई है विकासखंड में ऐसे कई शिक्षक और भी है जो शराब की नशे में स्कूल जाते हैं उन पर भी कार्रवाई की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।