बालोद

खाने की शिकायत करने पर रसोइये ने की हत्या, गिरफ्तार
24-Jun-2025 7:48 PM
खाने की शिकायत करने पर रसोइये ने की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 24 जून। खाना ठीक नहीं बनाने की शिकायत करने पर रसोइये ने हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 18 जून को सूचना मिली कि ग्राम कंकालिन मंदिर के पीछे गेट के पास सरदार सिंह निवासी लक्ष्मीपुरा थाना रतनगढ़ जिला निमच (म.प्र.) को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी है। सूचना पर थाना प्रभारी गुरुर एवं स्टाफ तत्काल मौके पर ग्राम कंकालिन के कंकालिन मंदिर के पास पहुंचा।

प्रार्थी लक्ष्मण गोंड निवासी लक्ष्मीपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह जीसीबी ट्रैक्टर वाहनों से ठेकेदार के अंडर में रास्तों में मुरुम डालने का काम करता है कि 18 जूनको यह निजी काम से भानुप्रतापपुर गया था,  शाम करीब 5.30 बजे  इसके छोटे भाई भीम सिंह ने फोन कर सूचना दी कि इसके पिता सरदार सिंह को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सिर के पीछे गर्दन में धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी है।

ग्राम कंकालिन आओ कहने पर यह करीब 7 बजे के आसपास कंकालिन मंदिर के पास आया देखा कि मंदिर के पीछे वाले गेट के पास इसके पिता सरदार सिंह का शव पड़ा हुआ था। शव के पास पिता का मोटर सायकल बजाज प्लेटिना भी था, गाड़ी के आस पास जमीन में खून की धब्बा है तथा मोटर सायकल में भी खून की धब्बा दिखाई दे रहा था। रिपोर्ट पर देहाती नालसी लेकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा तीन टीम तैयार की गई। तीनों टीम का नेतृत्व क्रमश: थाना प्रभारी गुरुर, थाना प्रभारी पुरुर, सायबर सेल प्रभारी कर रहे थे। आरोपी की जानकारी तकनीकी साक्ष्य से एकत्रित की गई आरोपी का लोकेशन कांकेर जिला के चारामा क्षेत्र में प्राप्त हुआ। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल द्वारा लगातार तीनों टीम से संपर्क कर अपडेट लेकर मार्गदर्शन कर रहे थे।

तकनीकी साक्ष्य की मदद से पता चला कि आरोपी मकड़ी ढाबा के पास है, टीम तत्काल मौके पर पहुंची। आरोपी दीगर राज्य भागने प्लान कर रहा था।

आरोपी प्रवीण कुमार कुंजाम  धानापुरी थाना गुरुर जि बालोद (छ.ग.) को अभिरक्षा में लेकर पछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार करते हुए बताये कि आरोपी 16 जून को ठेकादार मृतक सरदार सिंह उर्फ सद्दू के पास खाना बनाने का काम कर रहा था। ठेकादार द्वारा आरोपी को खाना ठीक से नहीं बनाते हो खाना में स्वाद नहीं रहता, तुम्हें काम पर नहीं रखूंगा कहने पर आरोपी आवेश में आकर अपने पास रखे टंगिया से मृतक गर्दन के पीछे प्राण घातक हमला करते हुए हत्या करना बताये तथा घटना में प्रयुक्त टांगिया व पहने हुए कपड़े को जब्त किया गया।

विवेचना मे आये साक्ष्यों के आधार पर आरोपी प्रवीण कुमार कंजाम को  20 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट