बालोद

स्कूल में पौधरोपण
06-Jun-2025 2:47 PM
स्कूल में पौधरोपण

दल्लीराजहरा, 6 जून।  विश्व पर्यावरण दिवस पर स्थानीय डी ए वी सीनियर / जूनियर पब्लिक स्कूल राजहरा में प्राचार्य जी. वी. राजशेखर एवं विद्यालय में कार्यालयीन कर्मचारियों ने विद्यालय परिसर में पौधा लगाकार संदेश में कहा कि आज के वर्तमान परिपेक्ष्य में हमारी सम्पूर्ण धरती वृक्षों एवं जंगलों के अभाव में अपनी जीवनदायिनी के अस्तित्व को खोती जा रही है। अत: इस विकराल परिस्थिति में आज के हमारे बच्चे जो कि हमारी भावी पीढ़ी हैं। इन्हें ही अपनी धरती को बचाना है। ताकि हमारा भविष्य हरा भरा रहे एवं सम्पूर्ण प्रकृति का सौन्दर्य बना रहे। प्राचार्य जी वी राजशेखर राव ने कहा कि हमारा उद्देश्य व्यक्तिगत न होते हुए एक पेड बच्चों के नाम एवं एक पेड हमारे अभिभावकों के नाम, लगाया है। इस अवसर पर पूरा डीएवी स्कूल परिवार उपस्थित रहा।


अन्य पोस्ट