कवर्धा

राम मंदिर निर्माण के लिए अंशदान करने निकाल रहे हैं प्रभात फेरी
25-Jan-2021 4:52 PM
राम मंदिर निर्माण के लिए अंशदान   करने निकाल रहे हैं प्रभात फेरी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 25जनवरी।
अयोध्या में बनने वाले श्री रामचंद्र जी के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक जन भावनाओं को इस अभियान से जोडऩे के लिए राम भक्तों ने नगर के विभिन्न वार्डों में  प्रभात फेरी निकाल रहे हैं।

राम मंदिर निर्माण के लिए अंशदान करने एवं इस महा अभियान से जोडऩे के लिए जन जागरूकता के तहत प्रभात फेरी में गाजे-बाजे के साथ नगर के राम भक्त भगवान श्री राम के भजन गाते हुए  प्रत्येक वार्डों में भ्रमण कर रहे है । नगर के वार्ड नम्बर 1,2,3,4,6,7,8,9 के  प्रत्येक गली में जाकर राम भक्तों द्वारा प्रभात फेरी निकाल  मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने का आग्रह कर रहे हैं।राम मंदिर निर्माण अभियान  से आम जनमानस को जोडऩे के लिए कई तरह से रचनात्मक अभियान चलाया जा रहा है । 

मंदिर निर्माण के विषय में लोगों को बताया जा रहा है कि भगवान श्री राम का मंदिर केवल एक मंदिर नहीं अपितु संपूर्ण भारतीय संस्कृति एवं हिंदू धर्म के विश्वास का प्रतीक है ।यहअभियान 15 जनवरी से 30 जनवरी तक  पूरे देश में चल रहा है  अनेक समितियां बनाई गई हैं पूरे देश में चलने वाले से 30 जनवरी तक एवं 31 जनवरी को घर-घर जाकर आग्रह पूर्वक सहयोग राशि  स्वेच्छा अनुसार रसीद में 10 से 1000 के रसीद काटे जाएंगे ।जो भी राम भक्त अपने परिवार से  स्वेछा नुसार सहयोग करना चाहते हैं कर सकते हैं । 

मंदिर निर्माण के लिए अब तक जुटाए 70 हजा
अयोध्या में भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण हेतु मंदिर निर्माण समर्पण निधि के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नगर के व्यवसायियों द्वारा दुकान दुकान जा कर सहयोग मांगा गया इसमे स्वेच्छनुसार व्यापारियों द्वारा भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए राशि दी गई ।आज दिनांक तक 70000 तक की राशि संग्रहित  कर ली गई जबकि धन संग्रह क्या काम अभी 31 जनवरी तक चलाया जाना है ।राम मंदिर निर्माण के लिए नगर के व्यवसायियों में जुगल किशोर गुप्ता द्वारा 11000 ,टीकाराम तिलकवार 5000, विजय जायसवाल 2100,विजय पाटिल 2000,राजेन्द्र तिलकवार2100, डॉ रुपनाथ मानिकपुरी 1000,डॉ प्रेमकांत मिश्रा 1000,संतोष केशरवानी1000 यशकरण  केशरवानी 1000 रुपये की राशि दान स्वरूप दी गई है ।इसके अलावा अन्य छोटे  बड़े व्यापारियों ने भी अपनी क्षमता के अनुरूप राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि दान स्वरूप दे रहे  हैं।
राशि एकत्रित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध नागरिक जिनमें जुगल किशोर गुप्ता, संतोष केसरवानी ,ईश्वर प्रसाद शर्मा, राजेंद्र तिलक वार ,लव निर्मल कर, जानी गुप्ता ,शिवा केशरवानी ,रमेश चंद्रवंशी ,डॉक्टर प्रेम कांत मिश्रा, मोहन कश्यप ,हेम चंद गुप्ता आदि इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news