कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला ,21 जनवरी। ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र में ठंड से जूझ रहे बैगा आदिवासी परिवारों के लिए राहत का कार्य किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य महेश चंद्रवंशी के द्वारा ग्राम पंचायत ढोलबजा के नया टोला में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लगभग 70 से 80 बैगा आदिवासी परिवारों को कंबल वितरित किए गए।
कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य दीपक माग्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि वनांचल क्षेत्रों में ठंड का प्रभाव अधिक रहता है और आर्थिक रूप से कमजोर बैगा आदिवासी परिवारों को सर्द मौसम में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह सेवा कार्य किया गया, ताकि जरूरतमंद परिवारों को ठंड से कुछ राहत मिल सके।
कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष छवि वर्मा के नेतृत्व में किया गया। कंबल वितरण के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य महेश चंद्रवंशी ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही कांग्रेस की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि बैगा आदिवासी समाज प्रकृति के सबसे करीब रहने वाला समाज है, लेकिन सुविधाओं के अभाव में उन्हें कई बार कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है, ऐसे में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे आगे आएं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष डेकोर चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मन्नू चंद्रवंशी, पूर्व जनपद सदस्य पवन चंद्रवंशी, क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्याम मसराम, जितेंद्र चंद्रवंशी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बैगा परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।
कंबल पाकर बैगा आदिवासी परिवारों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल के लिए अतिथियों और कांग्रेस नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के माध्यम से वनांचल क्षेत्र में सामाजिक सरोकार और संवेदनशीलता का संदेश भी दिया गया।


