बालोद

आदिवासी नेता देवलाल ने ली भाजपा की सदस्यता
23-Jan-2021 4:48 PM
आदिवासी नेता देवलाल ने  ली भाजपा की सदस्यता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 23 जनवरी।
जिले के दिग्गज आदिवासी नेता देवलाल ठाकुर ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सामने भाजपा में प्रवेश कर लिया है। डौंडी विधानसभा क्षेत्र से महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा के खिलाफ कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ा था. क्षेत्र में इनका जनाधार है। इनके सिर पर बालोद जिला स्थापना के बाद प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष होने का तमगा है।

कार्यालय में लिया प्रवेश
रायपुर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अन्य प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में देवलाल ठाकुर ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बालोद जिला में देवलाल ठाकुर युवा आदिवासी नेता की पहचान बन चुके हैं। क्षेत्र में आमजन की आवाज उठाने के लिए नेता माने जाते हैं। इनके भाजपा में आने से पार्टी को बहुत फायदा मिलेगा। सामाजिक रूप से युवा भाजपा संगठन से जुड़ेंगे और पार्टी को मजबूती मिलेगी।

मोतीलाल वोरा के रहे बेहद करीबी
देवलाल ठाकुर दिवगंत मोतीलाल वोरा के काफी करीबी रहे। देवलाल ठाकुर दुर्ग जिला में कांग्रेस के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। बालोद जिला पंचायत अध्यक्ष भी निर्वाचित हुए थे। बीते चुनाव में डौंडी लोहारा विधानसभा सीट से कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े। देवलाल ठाकुर काफी लोकप्रिय नेता माने जाते हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।

कांग्रेस को हो सकता है नुकसान
बालोद जिले के लोहारा विधानसभा क्षेत्र के इस आदिवासी नेता के भाजपा प्रवेश से कांग्रेस को हानि हो सकती है. इनके साथ अन्य कार्यकर्ता भी भाजपा प्रवेश कर सकते हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news