बस्तर
स्वर संगीत ग्रुप के सदस्यों ने दलपत सागर की सफाई में किया श्रमदान
21-Jan-2021 9:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 जनवरी। गीत संगीत सहित सामाजिक कार्यों से जुड़ी संस्था स्वर संगीत ग्रुप के सदस्यों ने आज दलपत सागर सफाई अभियान में अपनी सामाजिक सहभागिता का निर्वहन करते हुए श्रमदान किया। इस दौरान सदस्यों ने दलपत सागर में भरी जलकुंभियों को निकाल बाहर फेंका।
इस कार्य में संस्था के अध्यक्ष बीजू विश्वास, उपाध्यक्ष संग्राम सिंह राणा, आभा आमदेकर, सचिव कमल झज्ज, सह सचिव प्रशांत दास, समीर जैन, माही श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष ज्योति गर्ग, दीपक वाधवानी, अखिलेश मिश्र, मनोज महापात्र, सहदेव नाग, जगदीश कुंतल, शिवप्रकाश सीजी, अभय सामदेकर, नेमी जैन, मनीष श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे