सरगुजा

श्रीराम मंदिर निर्माण निधि में खुले दिल से दी जा रही है राशि
21-Jan-2021 8:47 PM
 श्रीराम मंदिर निर्माण निधि में खुले दिल से दी जा रही है राशि

लखनपुर,  21 जनवरी। क्षेत्र में भगवान श्री राम मंदिर निधि संकलन करने का कार्य जोर-शोर पर किया जा रहा है।  आस्थावान लोग खुले दिल से स्वेच्छा पूर्वक निधि समर्पण कर रहे हैं।

श्री राम मंदिर निर्माण निधि संकलन समिति लखनपुर खंड स्तर में रसीद से निधि संकलन कार्य की शुरुआत खंड चालक सतनारायण तिवारी खंड कार्यवाहक यतेंद्र पांडे व्हिप प्रखंड अध्यक्ष डॉ. आर बी पांडे महाविद्यालीन प्रमुख विनय प्रजापति संपर्क प्रमुख प्रदीप गुप्ता कृष्ण कुमार गुप्ता की उपस्थिति में लखनपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसाई जगरनाथ अग्रवाल शिवकुमार अग्रवाल जय दुर्गा परिवार के द्वारा 21 हजार रुपए, राजेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल द्वारा 11 हजार,नगर अध्यक्ष सावित्री साहू व दिनेश कुमार साहू जय परिवार की ओर से 21100, दिनेश कुमार महावीर अग्रवाल के द्वारा 11000 रुपए, अनुराग पांडे शशिधर पांडे के द्वारा 5100 रुपए,कृष्ण कुमार गुप्ता की तरफ से 2100,मि_ू राजवाड़े ग्राम पंचायत गणेशपुर के द्वारा 5000 नगद भगवान श्री राम के चरणों में समर्पित किया गया तथा श्रमदान किए जाने का संकल्प लिया गया है।


अन्य पोस्ट