बस्तर

बस्तर दौरे पर आये भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नगरनार स्टील प्लांट डीमर्जर पर करें पार्टी की स्थिति स्पष्ट - अल्ताफ
20-Jan-2021 9:34 PM
बस्तर दौरे पर आये भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नगरनार स्टील प्लांट डीमर्जर पर करें पार्टी की स्थिति स्पष्ट - अल्ताफ

जगदलपुर, 20 जनवरी। कांगे्रेस नेता अल्ताफ उल्ला ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के नीतिगत फैसले के तहत बस्तर संभाग के लोगों के भविष्य के सपनों से जुड़ा हुआ नगरनार स्टील प्लांट को प्रारंभ करने से पहले ही नुकसान में बता निजीकरण करने की तैयारी के रूप में डीमर्जर करने का एक तरफा फैसला बिना बस्तरवासियों से पूछे गैर संवैधानिक रूप से कर लिया गया है, जिसका बस्तर ही नहीं पूरे राज्य में सभी वर्ग के लोग विरोध कर रहे हैं। 

विगत दिनों सर्व दलीय मंच के माध्यम से सभी दल के प्रतिनिधियों व श्रमिक संगठनों के द्वारा केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ आर या पार की लड़ाई लडऩे का ऐलान किया गया है जिसके चलते विगत विधानसभा में संकल्प पत्र लाकर केंद्र सरकार को नगरनार स्टील प्लांट को डीमर्जर नहीं करने का अपीलीय पत्र भेजा गया है, ऐसी उत्पन्न परिस्थिति में विष्णु देव साय का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बन प्रथम बस्तर दौरा है। ऐसे में बस्तर के 12 विधानसभा के निवासियों के द्वारा आप से सम्पूर्ण विनम्रता पूर्वक ये सवाल किया जा रहा है कि भाजपा की केंद्र सरकार की नगरनार स्टील प्लांट के डीमर्जर की बस्तर विरोधी नीतियों पर अपनी व अपनी प्रदेशिक भाजपा संगठन विचार को बस्तर के लोगों के समक्ष स्पष्ट करें। ये सवाल इसलिये भी लाजमी है क्योंकि बस्तर के भाजपा नेताओं ने नगरनार स्टील प्लांट पर केंद्र सरकार के डीमर्जर नीति को गलत ठहराते हुए आदेश को वापस लेने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news