बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 13 जनवरी। छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र सरकार द्वारा सहयोग नहीं मिलने के कारण धान खरीदी में हो रही परेशानी व कृषि कानूनों के विरोध में कल कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया।
दरअसल युवा कांग्रेस द्वारा सांसद कार्यालय का घेराव किया जाना था, लेकिन बालोद जिला मुख्यालय में सांसद कार्यालय नहीं होने के कारण कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
पुलिस ने पहले ही घेराव को लेकर तैयारी कर ली थी। थोड़ी दूर पर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था कर दी थी लेकिन कार्यकर्ताओं का जोश पुलिस की व्यवस्था के सामने फीका साबित हुआ और बैरिकेड फांद कर कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झूमा झटकी भी हुई।