बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 10 जनवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने शनिवार को बालोद जिला के डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र स्थित गावों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांवों में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर ग्रामीणों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
मंत्री के ग्राम आगमन पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। अपने इस दौरा कार्यक्रम में ग्रामीणों से भी रूबरू हुईं। वहीं ग्रामीणों ने अपनी मांगों को उनके सामने रखा।
मंत्री अनिला भेडिय़ा ने ग्राम भैसबोड़ में गोंडवाना भवन व स्कूल भवन में आहाता निर्माण का भूमिपूजन और मशरूम प्रशिक्षण व उत्पादन भवन का लोकार्पण किया। ग्राम जुनवानी मे सामुदायिक भवन व कुसुमकसा गुंडराटोला में कलामंच का भूमिपूजन भी किया।
इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी येाजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने गांव गरीब मजदूर व समाज के हर वर्ग के लिये योजनाएं शुरू की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के मांग के अनुरूप मनरेगा कार्य भी किये जा रहे हें। जिससे ग्रामीण विकास के साथ साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिल रही है। कार्यक्रम मे जन प्रतिनिधिगण, कांग्रेसी कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।