बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 8 जनवरी। जिले में कौंवे की संदिग्ध मौत का सिलसिला लगातार जारी है। पहले तो मुख्यालय से 12 किमी दूर पोण्डी गांव में पहले दिन 1 तो दूसरे दिन 3 कौंवे की मौत हुई थी तो वहीं आज फिर बालोद जिला मुख्यालय के वार्ड 2 में कौंवे की अचानक मौत से हडक़ंप मच गया है।
पड़ोसी राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पक्षियों से होने वाले मौत से दहशत है तो वहीं बालोद जिले में अब कौंवे की मौत का खौफ लोगों में देखा जा सकता है। वहीं पोण्डी गॉंव में मरे कौंवे के सेम्पल को आइस बॉक्स में भरकर रायपुर भेज दिया गया है, जहां से भोपाल जाँच के लिए भेजा जाएगा तो वहीं अब पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गई है और लोगों को जागरूक करने के प्रयास में जुटी हुई है।
पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी आरएस मौर्य व डॉ. टीडी देवांगन मौके पर पहुंचे इसके साथ ही स्वतंत्र पत्रकार अरमान अश्क भी उपस्थित रहे और बालोद में मरे कौंवे को जलाया गया। अब पशु चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन को सेम्पल रिपोर्ट आने का इंतजार है।