बालोद
कोरोना का असर, गंगा मैया का ऑनलाईन दर्शन
01-Jan-2021 5:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 1 जनवरी। नया वर्ष आने के बाद भी कोरोना का बादल छटा नहीं है। धर्म व आस्था के केंद्र गंगा मैया में आज भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। लेकिन भक्तों की आस्था आज भी माता के लिए उसी तरह बनी हुई और इसी आस्था को देखते हुए मंदिर समिति ने नए साल में भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है। ऑनलाइन दर्शन 3 जनवरी से चालू हो जाएगा। लोग नए वर्ष के आगाज के साथ ही गंगा मैया मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन दूर से ही कर रहे हैं। कोरोना काल को देखते हुए मंदिर समिति ने बैरिकेडिंग व कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए तमाम व्यवस्थाएं की है। नए वर्ष के पहले दिन सैकड़ों भक्त माता के दरबार में पहुंचे। वहीं देश के किसी भी कोने में बैठ कर अपने मोबाइल पर ही माता सेवा को गंगा मैया प्रांगण से लाइव देखता सकेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे