बस्तर
मनवा बीजापुर पहल एक नई शुरूआत
28-Dec-2020 5:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भोपालपटनम, 28 दिसंबर। मनवा बीजापुर पहल एक नई शुरुआत अभियान अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन नगरपंचायत भोपालपटनम में किया गया जिसमें नगर के अधिकारी-कर्मचारी सफाई कर्मी नगर को स्वच्छ बनाने हेतु श्रमदान किया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज भोपालपटनम के एन एच 63 गाँधी चौक से फारेस्ट नाका तक और गाँधी चौक से स्टेटबैंक चौक तक सफाई किया गया जिसमें भोपालपटनम के तहसीलदार श्री शिवनाथ बघेल मख्यंनगरपालिका अधिकारी श्री बिरजुराम सोनबेर सबेंजीनीयर श्री टी आर शिन्हा, बीआरसी मिर्जा खान ब्लाक कांग्रेस: अध्यक्ष रमेश पामभोई महिला स्व सहायता समूह के महिलाएं एवं अधिकारी-कर्मचारी नगर पंचायत के सफाई कर्मचारीऔर पत्रकारबन्धु उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे