‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अप्रैल। छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने सीएम विष्णुदेव साय व स्पीकर डॉ. रमन सिंह की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया। राजीव अग्रवाल ने उद्योग भवन, और संजय श्रीवास्तव ने बीटीआई ग्राउंड में आयोजित समारोह में पदभार ग्रहण किया। संजय श्रीवास्तव के पदभार ग्रहण करने के मौके पर दोनों डिप्टी सीएम अरूण साव व विजय शर्मा के अलावा खाद्यमंत्री दयालदास बघेल सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे। दोनों ही कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने भी शिरकत की।