गरियाबंद

13 से 19 अप्रैल तक भागवत कथा
16-Apr-2025 3:35 PM
13 से 19 अप्रैल तक भागवत कथा

नवापारा राजिम, 16 अप्रैल। धार्मिक नगरी नवापारा राजिम के भक्तिन माता राजिम, दुर्गा-कर्मा मंदिर परिसर बस स्टैंड में 13 अप्रैल से 19 अप्रैल तक सौरज परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है।  इस परम पावन मुक्तिदायिनी कथा के व्यासपीठ पर वक्ता के रूप में अरविंद मिश्रा (लखनपुर वाले) विराजित होकर अमृतमयी कथा का रसपान करा रहे है। जिसमें परीक्षित के रूप में कीर्ति सुभाष चंद्र सौरज। परायण कर्ता कृष्ण कुमार शर्मा की उपस्थिति है। महाराज ने कथा में 2 प्रकार के श्रोताओं का वर्णन किया पहले श्रेणी में वो श्रोता है जो कथा को ध्यान पूर्वक श्रवण करते है और उसी का ही मनन चिंतत करते हुए भगवान की कथा से प्रेम करते है उन्हें कथा ही प्रिय लगने लगती है और दूसरी श्रेणी में वो श्रोता होते है जो कथा तो सुनते है लेकिन सांसारिकता में पड़ जाते है।विदुर प्रसंग सुनते हुए महराज जी ने बताया कि भगवान को प्राप्त करना के लिए मन को निर्मल बनाने की आवश्यकता होती है भगवान ने कहा है निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र न भावाष् इस चौपाई का तात्पर्य यह है कि जो व्यक्ति पवित्र और सच्चे मन से भगवान को याद करता है, उसे भगवान प्राप्त होते हैं। जो छल-कपट और झूठेपन में लिप्त रहता है, वह भगवान की कृपा से दूर रहता है । विदुरानी का मन निर्मल था और उसमें भगवान के प्रति अपार प्रेम था इसलिए प्रेम के वश होकर भगवान उनके घर चले गए ।

 

महाराज जी ने कथा में सती माता के त्याग का वर्णन , ध्रुव जी की भक्ति का वर्णन किया।इस दौरान नगर केश्रोता तमाम महिलाओं एवं पुरुषों की संख्या में श्भावविह्वल हो पावन कथा का रसपान कर रहे हैं।

इस संगीतमयी कथा में तुमगांव से पधारे शरद मिश्रा हारमोनियम पर मनोहारी संगीत दे रहे हैं।वहीं खूबी राम पटेल तबला,सुरेश निर्मलकर नाल में संगत कर रहे हैं। पेड़ में राज तथा बैंजो दुर्गेश अपनी प्रस्तुति देकर स्रोताओ को भावविभोर कर रहे हैं ।

इस कथा का सीधा प्रसारण महाराज जी के यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा है। जो श्रोतागण कथा स्थल पर किसी कारणवश नहीं पहुंच पा रहे है वे यूट्यूब पर कथा का लाभ ले सकते है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news