‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 अप्रैल। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गांजा संग 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7.983 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1लाख,19 हजार 745 रुपए, मामले में प्रयुक्त कार कीमती 2 लाख रुपए तथा 01 नग मोबइल कीमती 15 हजार रुपए बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार चौकी भंवरपुर क्षेत्र में 14 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक संफेद रंग इंडिका कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहे हैं। पुलिस की टीम के द्वारा मौका सरायपाली भवरपुर मार्ग पर पहुंच कर इंडिका कारे को रोका और उसलकी तलाशी ली। नाम पता पूछने पर व्यक्तियों ने अपना नाम मुकेश जंघेल छुईखदान खैरागढ़ तथा राजेश शर्मा सुपेला भिलाई बताया।
इस दौरान तलाशी में वाहन के बीच सीट के नीचे में एक बोरी में गांजा मिला। जिसे निकालकर तौल करने पर कुल 7.983 किग्रा.था। आरोरिपों के विरूद्ध चौकी भंवरपुर थाना बसना में अपराध धारा 20 ख,एनडीपीएस के तहत् कार्रवााई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।