महासमुन्द

डेडलाइन के 2 दिन पहले ही मूल्यांकन खत्म, 91 हजार से अधिक पर्चे जांचे गए
16-Apr-2025 3:21 PM
डेडलाइन के 2 दिन पहले ही मूल्यांकन खत्म, 91 हजार से अधिक पर्चे जांचे गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 16 अप्रैल।
छग माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12 वीं की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कल पूरा हुआ। इन उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगे जिले के 551 मूल्यांकनकर्ताओं ने पिछले 20 दिनों में कुल 91 हजार से अधिक  उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद अब कापियां पुन: बोर्ड भेजने की तैयारी की जा रही है। 

संभावना व्यक्त की गई है कि 15 से 20 मई के बीच दसवीं और बारहवीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आ सकते हैं। स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य हेमेंद्र आचार्य ने बताया कि मूल्यांकन 26 मार्च से शुरू हुआ और उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य इस बार 2 चरणों में समाप्त होने जा रहां है। प्रथम चरण 26 मार्च तथा द्वितीय चरण 4 अप्रैल से शुरू हुआ। 

प्रथम चरण में तक हुई परीक्षाओं के पर्चे जांचने पश्चात द्वितीय चरण में 18 के बाद 18 के गई परीक्षाओं के पर्चे की जांच शुरू हुई। केन्द्रीय मूल्यांकन अधिकारी हेमेन्द्र आचार्य ने बताया कि इस बार प्रथम चरण में 10 वीं की 45014 व दूसरे चरण में 6755 कुल 51769 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गई। इसी तरह 12 वीं की प्रथम चरण में 31909 व दूसरे चरण में 7450 कुल 39359 उत्तरपुस्तिकाएं जांच के लिए मिली थीं। हमें 17 अप्रैल तक मूल्यांकन पूरा करने का लक्ष्य मिला था।


 

15 अप्रैल तक दसवीं और बारहवीं को कुल प्राप्त 91128 उत्तर पुस्तिकाओं में से 91020 पर्चों की जांच पूरी हो चुकी। यानी डेड लाइन से 2 दिन पूर्व ही मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया। इस बार उत्तर पुस्तिकाओं को जांच में कुल 551 मूल्यांकन कर्ताओं को ड्यूटी लगाई गई थी और 13 स्टॉफ अलग से व्यवस्था में था। इस बार दसवीं के की जांच हेतु 10 रुपए तथा बारहवीं के लिए 11 रुपए प्रति उत्तर पुस्तिकाएं दी गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news