बेमेतरा

बेमेतरा के 10 वार्डों में गंभीर जलसंकट पंचायत नहीं खरीद पा रहा पानी टैंकर
16-Apr-2025 3:19 PM
बेमेतरा के 10 वार्डों में गंभीर जलसंकट पंचायत नहीं खरीद पा रहा पानी टैंकर

कलेक्टर जनदर्शन  में पेयजल संकट  को दूर करने की रखी गई मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 अप्रैल। मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में जिला मुख्यालय एवं नगर पंचायत मारो व ग्राम झिरिया के रहवासियों ने पेयजल संकट को दूर करने की मांग की। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी ने समयमान वेतन जारी करने के लिए आवेदन सौंपा। जनदर्शन के देर से प्रारंभ होने की वजह से कई आवेदकों को बैरंग लौटना पड़ा।

जानकारी हो कि सप्ताह भर से मंगलवार को जनदर्शन का इंतजार करने वाले जिले के रहवासी कलेक्टोरेट पहुंचे। मारो नगर पंचायत के पार्षद रामनाथ मिरी व नागरिकों ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि नगर के वार्ड एक व दो में भारी पेयजल संकट की स्थिति है। इसके अलावा नगर के 15 वार्डों में से 10 वार्ड में पेयजल संकट है, जिसका निराकरण किया जाना जरूरी हो गया है। वार्ड 10 व 11 में नकटी तालाब में पानी कम होने से निस्तारी की समस्या होने लगी है। पानी के सूखने से तालाब का पानी गंदा हो चुका है, जिसकी वजह से नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। उन्होंने सीएमओ को भी जानकारी दी लेकिन समस्या की अनदेखी की जा रही है।

कुरूलु के रेवाराम ने अपने गुम बेटे की तलाश के लिए मांगी मदद

तहसील बेरला के ग्राम मनियारी की निवासी बहारिन गोंड ने प्रधानमंत्री आवास योजना (आवास प्लस) के अंतर्गत आवास की मांग की। थाना परपोड़ी के ग्राम कुरूलू से आए रेवाराम वर्मा ने अपने 27 वर्षीय गुमशुदा पुत्र अक्षय वर्मा के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं वार्ड 17 नयापारा बेमेतरा की निवासी ज्योति तिवारी ने दो वर्षों से आत्मानंद स्कूल में सीट न होने के कारण अपनी पुत्री रूपाली तिवारी का दाखिला न हो पाने की समस्या रखी। तहसील नवागढ़ के ग्राम रनबोड निवासी प्रमिला साहू ने पैरोल पर अवकाश दिए जाने के संबंध में आवेदन किया। इसके अलावा निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, बैटरी चालित ट्राइसिकल, आम रास्ता खुलवाने, खाद गड्ढा हटवाने, रकबा जोडऩे तथा आवास योजना से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए। सीईओ टेकचंद्र अग्रवाल ने जनदर्शन में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें उचित कार्रवाई और समाधान का आश्वासन दिया। अपर कलेक्टर अंकिता गर्ग आदि उपस्थित रहे।

 

हमारा गांव खारा पानी  प्रभावित है - ग्रामीण

बेमेतरा जनपद क्षेत्र के ग्राम झिरिया की सरंपच फाल्गुनी ताराचंद पाल ने आवेदन प्रस्तुत किया कि उनका पूरा गांव खारा पानी से प्रभावित है। समस्या को देखते हुए शासन स्तर की योजना से ग्राम अमोरा के प्लांट से मीठे पानी की सप्लाई की जाती है। अमोरा प्लांट से मीठे पानी की सप्लाई बंद हो चुकी है। सप्लाई नहीं होने की वजह से गांव में भारी पेयजल संकट की स्थिति है। समस्या होने के बाद भी पंचायत पानी टैंकर जरूरी होने के बाद भी खरीद नहीं पा रहा है। पंचायत के पास मूलभूत महज सवा दो लाख रुपए हैं। जिला प्रशासन से अन्य मद से पानी टैंकर खरीद कर देने के लिए गुहार लगाई गई है, जिससे समस्या का निराकरण हो सके।

15 दिन से बोर पंप से मोटर निकाला गया, आज तक नहीं लगा

वार्ड 20 निवासी रामनारायण अग्रवाल ने बताया कि बेमेतरा नगर के वार्ड 20 में कबीर कुटी के पीछे पॉवर पंप है, जिसे पार्षद ने 15 दिन पहले रिबोर करने के नाम पर निकलवा दिया गया है, जिसके बाद आज तक नहीं लगाया गया। पॉवर पंप बंद होने की वजह से नेशनल से पानी लाकर काम चला रहे हैं। समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन से दखल देकर पॉवर पंप लगवाने के लिए गुहार लगाई।

समयमान वेतन नहीं दिया जा रहा

नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम तेन्दुवा निवासी चंपा बाई आडिल ने बताया कि वो 30 साल से कार्यरत हैं, जिसे देखते हुए समयमान वेतन जारी किया जाना जरूरी हो चुका है। उसने सीएचएमओ ऑफिस में समयमान वेतन स्वीकृत करने के लिए आवेदन दिया है, जो लंबित है। आने वाले 30 अप्रैल को वो रिटायर हो रही हैं पर समयमान वेतन जारी नहीं होने से प्रक्रिया प्रभावित होगी, जिससे देखते हुए आदेश जारी करने के लिए महिला कर्मचारी ने कलेक्टर से गुहार लगाई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news