रायपुर

फर्जी दस्तावेेजों से मांगे 3 करोड़ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत का मामला
16-Apr-2025 3:02 PM
फर्जी दस्तावेेजों से मांगे 3 करोड़ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत का मामला

सन एण्ड सन फर्म से जुड़ा मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अप्रैल।
तेलीबांधा इलाके में एक कम्पनी में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। कम्पनी कर्मी सहित अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कम्पनी के दस्तावेजों की हेरफरे कर फर्जी तरीके से 1.27 लाख रूपए का लोन लेकर धोखाधड़ी हो गई। 

आयुष्मान सिह ने इसकी रिपोर्ट तेलीबांधा थाना में कल शाम दर्ज कराई है। वह कचना वूड स्टेट कालोनी में रहता है। मेग्रेटो मॉल में उसका कम्पनी ईर्नोक ट्रेजडसी प्लेट फोर्म प्रा.जल.कम्पनी के नाम से ऑफिस है । कम्पनी में 4 अप्रैल को आरोपी कोई अज्ञात मोबाइल धारक ने कम्पनी के पैन कार्ड और बैंक डिटेल लेकर फर्जी तरीके से कम्पनी के नाम से अपने निजी उपयोग के लिए लोन लेकर धोखाधड़ी की। आरोपी आसार खान और अन्य चार लोगों ने कम्पनी के नाम से फर्जी लोन लेकर कुल 1.27 लाख रूपए लेकर धोखाधड़ी कर दी।  जानकारी होने पर आयुष्मान सिह ने इसकी रिपोर्ट शाम तेलीबांधा थाना जाकर दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक और उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ 318-4 और 3-5 का अपराध दर्ज किया है। 

उधर राजेंद्र नगर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। कम्पनी के पूर्व डायरेक्टर पर आरोप लगा है कि उसने कम्पनी के नाम पर फर्जी अनुबंध पत्र और अन्य डायरेक्टरों के फर्जी हस्ताक्षर कर जीपीटी और स्वाथ्य विभाग, निगम से सूचना के अधिकार के तहत उपयोग कर नोटिस भेजवाकर कुल तीन करोड़ रूपए की मांग की है। 

पुलिस के मुताबिक अरविंद अग्रवाल ने इसकी शिकायत राजेंद्र नगर थाना में की है। पचपेड़ी नाका मोजाईल मॉल कलर्स मॉल के पास  सन एण्ड सन इंफ्रामेटिक प्रा.लि. की मर्मशियल टॉवर है। जहां पर 2012 में अनील चोपड़ा कम्पनी का डायरेक्टर था। जो बाद में नैकरी छोड़ दिया। इस दौरान आरोपी ने अरविंद अग्रवाल के नाम पर फर्जी अनुबंध पत्र तैयार कर किया था। और कम्पनी के अन्य डायरेक्टरों का फर्जी हस्ताक्षर करवा कर जीपीटी हेल्थ केयर स्वास्थ विभाग एवं नगर निगम मे सूचना के अधिकार के तहत उपयोग कर कम्पनी को बदनाम करने की नीयत से नोटिस भेजकर 3 करोड रू की मांगे हैं। नोटिस मिलने पर कम्पनी के डायरेक्टर अरविंद और अन्य ने अनील चौपड़ा पर धोखाधड़ी सहित अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 420, 467, 468 और 471 का अपराध दर्ज किया है। प्रार्थी सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल की जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news