‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 अप्रैल। तीन साल से पिछड़ रहे 9 एमएलडी क्षमता वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को तैयार होने में अब और 6 महीने लगेंगे। सिविल वर्क पूरा हो चुका है। अब मैकेनिकल वर्क बाकी है। मंगलवार को निगम कमिश्नर प्रिया गोयल ने प्लांट का निरीक्षण किया।
शहर में 34 करोड़ की लागत से 14.7 एमएलडी क्षमता वाला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहले से मौजूद है। इसके बावजूद कई वार्डों में जलसंकट बना हुआ है। शहर में 18 हजार भागीरथी नल कनेक्शन हैं। फिर भी स्लम बस्तियों में पानी की समस्या बनी हुई है।
मंगलवार को कमिश्नर प्रिया गोयल और डिप्टी कमिश्नर पीसी सार्वा ने महिमा सागर वार्ड में निर्माणाधीन जल शुद्धिकरण संयंत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट का हर कोना देखा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम में कोई लापरवाही न हो। गुणवत्ता के साथ तय समय में काम पूरा किया जाए। इसके बाद रमसागरी गार्डन के सामने बन रहे कला केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति को बारीकी से देखा। गुणवत्ता और समयबद्धता को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह केंद्र शहर की सांस्कृतिक पहचान बनेगा। कलाकारों को मंच मिलेगा। नई पीढ़ी को प्रेरणा और शहर को नई पहचान मिलेगी।