‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 27 मार्च। चेरपली सीआरपीएफ 22 बटालियन ने चेरपल्ली में सिविक एक्शन का कैम्प लगाकर ग्रामीणों को रोजमर्रे के जरुरी सामान बांटे गए।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल छतीसगढ़ राज्य के विकास और नक्सल मुक्त अभियान का संचालन पूर्ण प्रतिबद्धता तथा समर्पण के साथ कई वर्षों से करती आ रही है। इसके साथ ही आम नागरिकों के प्रति मानवीय एवं संवेदनशील रवैया अपनाते हुए उनके दिलों को स्पर्श करने की भी मुहिम में जुटी हुई है। ऐसे ही एक अभियान के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल छतीसगढ़ के निर्देशन में 22वीं बटालियन ने गुरुवार को भोपालपटनम थाना अंतर्गत चेरपल्ली और मोदकपाल थाने के कंगोपल्ली में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया।
22वीं बटालियन के कमाण्डेंट मोहित कपूर के कुशल नेतृत्व में संजीव कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी पंकज कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी विकास कुमार, सहा. कमाण्डेंट, निरीक्षक जीडी डी. संतोष कुमार, मोदकपाल थाना प्रभारी आकाश कुमार एवं भोपालपटनम थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े के द्वारा चेरपल्ली, दमपाया, रुद्रारम , गोरला, सेण्ड्रापल्ली, दुधेडा, मिनुर सहित कई गांव के पुरुष, महिला, बुजुर्गों और स्कूल के बच्चों को स्कूल ड्रेस, बैग, मनोरंजन का सामान व साइकिल वितरित किया गया।
इसके आलावा आस-पास के ग्रामीणों को आम जरूरत का सामान जैसे साड़ी, चप्पल, लूंगी, गमछा कंबल घरेलू बर्तन, कुदाल, गैंती, पानी की टंकी, टेलीवीजन, सोलर लैंप आदि सामान वितरित किया गया।
सिविक एक्श्न प्रोग्राम में आये हुए सभी ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी, साथ ही सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. आशोक नारायण मुख्य चिकित्सा अधिकारी 22 वाहिनी द्वारा आस-पास के जरूरतमंद ग्रामीणों का चिकित्सीय परीक्षण करते हुए आवश्यक दवाएँ वितरित की गई। इस कार्यक्रम में गाँवों के सरपंच, थाना प्रभारी और 22वीं वाहिनी के कम्पनी कमाण्डर उपस्थित रहे।
सामान पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिले
खेलकूद, स्कूल ड्रेस बैग व स्टेशनरी का सामान पाकर जहां बच्चे काफी उत्साहित थे, वहीं महिलाएं एवं बुजुर्गों के चेहरों पर भी संतोष तथा खुशी की लहर देखी गई। कार्यक्रम में आये सभी लोगों और जनप्रतिनिधियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा 22वीं वाहिनी के प्रति आभार जताया।
उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों युवाओं को उनकी समस्याओं के समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए इस महान बल का सदस्य बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।