मां बम्लेश्वरी पदयात्री सेवा के लिए हुई बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मार्च। श्री बागेश्वर धाम मंदिर भवन में मां बम्लेश्वरी जाने वाले पदयात्रियों की सेवा विशेषकर विश्राम सेवा, स्नान, मोबाइल चार्जिंग, महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था तथा नवरात्र में अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए संयुक्त सेवा पंडाल की बैठक आयोजित हुई।
आयोजन समिति के संयोजकों पंकज गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल, भावेश अग्रवाल, सूरज गुप्ता, योगेश साहू व महिला सेवा अध्यक्ष मधु खंडेलवाल ने बताया कि बैठक में राकेश इंदु्रभूषण ठाकुर, हेमंत तिवारी, राजेश शर्मा, रघु शर्मा, रामवतार जोशी, सोहन गुप्ता, आशा गुप्ता, अन्नू गुप्ता, मधु खंडेलवाल, राकेश ठाकुर, प्रज्ञा गुप्ता आदि ने संस्कारधानी के नाम के महत्व, अर्थ के अनुसार समस्त संस्कारधानी वासियों को पदयात्रियों की सेवा व अन्य आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी तन.मन धन से श्री बागेश्वर धाम मंदिर मे सेवा उपस्थिति देने का आग्रह किया। जिसमें संस्कारधानी के सेवा प्रकल्प की पदयात्रियों की सेवा से दूर-दूर तक संस्कारधानी का नाम उसके अनुरूप सेवा में भी प्रसिद्धि पा सके । बैठक में अनेक धर्म सेवकों ने बाहर होने के बावजूद श्री मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन अपनी उपस्थिति व सुझाव सेवा हेतु दिए। संचालन पंकज गुप्ता व आभार सूरज गुप्ता द्वारा किया गया। बैठक में योगेश साहू, लक्ष्मी गुप्ता, रूपनारायण गुप्ता, अजय गुप्ता, गोविन्द नारायण गुप्ता, सौरभ गुप्ता, गोल्डी, श्यामा गुप्ता, माधुरी शर्मा, यशोदा गुप्ता, मीठू शर्मा आदि अनेक धर्म सेवीगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी सौरर्भ गुप्ता गोल्डी व सम्पत गुप्ता ने दी।