बालोद

तहसीलदार से लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार
25-Mar-2025 7:32 PM
तहसीलदार से लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 25 मार्च। तहसीलदार से लूट के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 22 मार्च को सूचना मिली कि एक्सीस बैंक बालोद के पास प्रार्थी तहसीलदार जय स्तंभ चौक से मधु चौक की ओर पैदल जा रहा था। तभी एक ऑटो में 4 लोग वहा आए और  प्रार्थी से स्टेट बैंक कहां है पूछने लगे और प्रार्थी को ऑटो में बैठा कर उसे चाकू दिखाकर उसके पास रखे पर्स को लूट कर 4 लोग ऑटो से फरार हो गए।

सूचना पर एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर व एसडीओपी राजेश बागडे ,थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पाण्डेय के द्वारा घटना स्थल पहुंचकर घटना का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उक्त लूट के अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु थाना बालोद व साइबर सेल से विशेष टीम बनाकर लगाया गया। 

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में एसडीओपी बालोद देवांश  सिंह राठौर व एसडीओपी राजेश बागडे के नेतृत्व में थाना प्रभारी रवि शंकर पाण्डेय के द्वारा लूट के प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी हेतु सायबर सेल बालोद व थाना बालोद से विशेष टीम गठित कर आरोपियों के संबंध में घटना स्थल पर लगे व आपपास के सीसीटीवी कैमरा की जानकारी त्रिनयन एप के माध्यम से फुटेज को बारीकी से एनालिसिस करने पर 4 संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त हुई।

 आरोपियों का पतासाजी हेतु टीम बालोद से गुण्डरदेही ,दुर्ग तक का सैकडो सीसीटीवी फुटेज को चेक कर एनालिसिस किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की जानकारी टीम द्वारा लिया जा रहा था।

23 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि बालोद बस स्टैण्ड के पास एक ऑटो जिसमें 4 लोग संदिग्ध अवस्था में है कि सूचना पर बालोद थाना एवं साइबर सेल से टीम वहां पहुंच कर ऑटो और उसमें बैठे 4 आरोपियों को पकड़ थाना लाया गया।  4 आरोपियों से पूछताछ करने पर ये सभी भिलाई जिला दुर्ग के निवासी हैं, 22 मार्च को चारों भिलाई से आटो को किराये में लेकर बालोद आना और लूट की घटना को करना कबूल किया गया है और ये सभी इस प्रकार के लूट की घटना अन्य जिलो ंमें करना बताया है।

जिसकी जांच की जा रही है। 4 आरोपियों सोमनाथ शुक्ला, हरदीप सिंह, वाय जानकी राव, मुकेश चद्रवंशी  को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।   आरोपी सोमनाथ शुक्ला और हरदीप सिंह पूर्व में राजनांदगांव में लूट के प्रकरण में जेल जा चुके हैं। आरोपियों से नगदी रकम 5500 रूपये, एक चाकू ,घटना में प्रयुक्त एक ऑटो जब्त किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news