बालोद

चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया परिवहन संघ की मांगों का समर्थन
01-Sep-2025 3:56 PM
चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया परिवहन संघ की मांगों का समर्थन

धरनास्थल पर पहुंच कर समर्थन पत्र सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 1 सितंबर। परिवहन संघ पदाधिकारियो ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा विगत 20-22 वर्षों से पत्राचार सहित धरना प्रदर्शन के माध्यम से नगर में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र अधीनस्थ यंत्रीकृत खानों से उत्खनित लौह अयस्क का परिवहन कार्य हमारी संस्था के मालवाहन वाहनों द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई तक 4 नवनिर्मित पैलेट प्लांट से निर्मित पैलेट का आंशिक परिवहन कार्य देने की मांग बी.एस.पी. प्रबंधन एवं शासन प्रशासन से समय समय पर गुहार लगा चुके हैं। लेकिन हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला है।

परिवहन संघ अध्यक्ष ने बताया कि बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा हमारे शहर के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, एवं हमें स्थानीय होने का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। बी.एस.पी. प्रबंधन ने नगर स्थित माइंसों का सिर्फ दोहन ही किया है और इससे मिलने वाली सी.एस.आर. की राशि को नगर के विकास में नहीं लगाया गया है। नगर विकास और रोजगार नियोजन में बी.एस.पी. प्रबंधन अपना कोई योगदान नहीं दे रही है। जिसके कारण नगर की जनसंख्या 1 लाख से घटकर 40 हजार तक सिमट चुकी है।

विदित हो कि बैलाडीला / बघेली एन.एम.डी.सी. माइंस में स्थानीय परिवहन संघ को परिवहन कार्य दिए जाने से उस क्षेत्र में रोजगार उत्पन्न हुआ है। इसी को मुद्दा बनाकर हमारी संस्था के सभी सदस्यों की सहमति से  28 अगस्त  से माइंस आफिस गेट के सामने टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

नगरहित में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने धरनास्थल में पहुंच कर समर्थन पत्र सौपा।इस मौके पर दल्लीराजहरा इकाई अध्यक्ष अमित कुकरेजा ने कहा कि परिवहन संघ वर्षो से माँगो को लेकर संघर्ष कर रहा है,लेकिन बीएसपी प्रशासन चिरनिद्रा में लीन होकर अपनी संवेदनहीनता का परिचय दे रहा है। बीएसपी दल्लीराजहरा के साथ जो सौतेला व्यवहार कर रही वह अनुचित है। परिवहन संघ के संघर्ष का चेम्बर पूर्ण समर्थन करता है। इस मौके पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स से अमित कुकरेजा,झूमरलाल छाजेड़,शंकर कुकरेजा,राजा डहरवाल,रमेश मित्तल,राजेश पटेल ,शेखर गुप्ता,स्वाधीन जैन, नवदीप गुप्ता,कुशल कथूरिया,अमित जयसवाल उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट