बालोद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 23 अगस्त। बालोद पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का खुलासा किया है। प्रधानमंत्री किसान योजना के नाम पर फर्जी एप बनाकर मोबाइल हैकिंग और ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को बिहार के जमुई से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने एक बीएसपी रिटायर्ड बुजुर्ग से 12 लाख 13 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया था।
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया डौंडीलोहारा थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बिहार जाकर यह कार्रवाई की। टीम ने लोकल मुखबिर और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों नीतीश कुमार दास, अरविंद कुमार दास, राकेश कुमार दास तीनों निवासी जमुई, बिहार को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों से 3 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, चेकबुक व पासबुक, लगभग 15 लाख रुपए नगद एक वेन्यू कार बरामद किया।
आरोपियों ने फेक एप तैयार कर उसे सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया। बुजुर्ग दिलीप मेश्राम (रिटायर्ड बीएसपी कर्मचारी) इस फर्जीवाड़े का शिकार बने। आरोपियों ने उनका मोबाइल हैक कर ई-सिम तैयार किया और ओटीपी के जरिए यूपीआई एप्स से लाखों रुपए ट्रांसफर कर लिए।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य भी इस ठगी में शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है। फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि किसी भी अनजान लिंक को ओपन न करे किसी भी संदिग्ध लिंक की जानकारी नजदीकी थाने में दे।


