बालोद

उमा विद्यालय खलारी को मिला उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार
09-Sep-2025 3:25 PM
उमा विद्यालय खलारी को मिला उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 9 सितंबर। बालोद जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी को शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन, स्वच्छता और नवाचार के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शिक्षक दिवस पर ‘उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण के अंतर्गत जिलाधीश बालोद के करकमलों से प्रदान किया गया।

इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय की प्राचार्य एस. जॉनसन के कुशल नेतृत्व, शिक्षकों एवम् विद्यार्थियों की समर्पित मेहनत और टीम भावना को जाता है। अपने प्रेरणादायक संबोधन में प्राचार्य ने सभी शिक्षकों को इस सम्मान के लिए बधाई दी और उन्हें अन्य शैक्षिक एवं सहगामी क्षेत्रों में भी निरंतर प्रयासरत रहने हेतु प्रेरित किया, ताकि विद्यालय एवं ग्राम का नाम राज्य एवम् राष्ट्र स्तर पर रौशन हो सके।

विद्यालय पूर्व में राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार भी प्राप्त कर चुका है। वनांचल क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद यहां एनसीसी का सफल संचालन इस बात का प्रमाण है कि संसाधनों की सीमाएं कभी संकल्प को नहीं रोक सकतीं। इस गौरवपूर्ण अवसर पर सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढऩे की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों का उत्साहपूर्ण सहभाग रहा, जिसने इस उपलब्धि को और भी विशेष बना दिया।


अन्य पोस्ट