बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 12 सितंबर। नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने नगर में संचालित होने वाले केंद्रीय विद्यालय के निर्माणाधीन अस्थाई भवन निरीक्षण किया उन्होंने उपस्थित कर्मचारी एवं ठेकेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
ज्ञात हो कि नगर में इन दोनों केंद्रीय विद्यालय के अस्थाई भवन का निर्माण किया जा रहा है। बालोद जिला बनने के बाद केंद्रीय विद्यालय का निर्माण जिले में अब तक नहीं कराया सका था उपयुक्त जमीन व स्थल नहीं मिलने की स्थिति में केंद्रीय विद्यालय निर्माण की प्रक्रिया आधार में लटकी हुई थी।
केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद नगर पालिका परिषद में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जीत जाने के बाद केंद्रीय विद्यालय को प्रथम प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्य किया गया उपयुक्त जमीन की खोज की गई और केंद्रीय विद्यालय के केंद्रीय टीम द्वारा उक्त जमीन व स्थल का चयन करने के बाद अस्थाई तौर पर केंद्रीय विद्यालय संचालित करने के लिए बीएसपी के विद्यालय क्रमांक 6 को उपयुक्त माना गया। इसके बाद पिछले कुछ माह से जर्जर हालत में रहे बीएसपी प्राथमिक शाला क्रमांक 6 के कमरों का जीर्णोद्धार का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है जिसका निरीक्षण करने के लिए पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय के माप दडों के आधार पर अस्थाई रूप से प्राथमिक शाला क्रमांक 6 के कमरों को तैयार किया जा रहा है बहुत जल्द कमरा तैयार हो जाएंगे ।